बड़ी स्क्रीन पर मूवी देखने का मजा ही अलग होता है। सब बड़ा बड़ा दिखाई देता है। लेकिन यह सब अभी तक जिस तकनीक से मुमकिन हो पाता है वह है प्रॉजेक्टर। प्रॉजेक्टर के माध्यम से मूवी को बड़े पर्दे पर प्ले किया जाता है। जिस पर्दे पर मूवी को देखते हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि मूवी जैसे टीवी पर चलती है वैसे ही इसपर भी चलती होगी। लेकिन मल्टीप्लैक्स में चलने वाली मूवी की तकनीक बिल्कुल अलग है और घर के टीवी पर मूवी चलने की तकनीक अलग है। अब मल्टीप्लैक्स में भी उसी तकनीक का इस्तेमाल होगा जिसका घर के टीवी में होता है। वैसी ही स्क्रीन होगी जैसे घर के एलईडी की होती है। सैमसंग ने दुनिया के पहले एलईडी डिसप्ले की घोषणा की है। माना जा रहा है कि जल्द ही प्रॉजेक्टर तकनीक को बदल दिया जाएगा। सैमसंग ने जिस डिसप्ले को पेश किया है वह 34 फीट की है, साथ ही इस डिसप्ले में 4K रिजॉल्यूशन दिया गया है। सैमसंग ने इस डिसप्ले को खास तौर से मूवी हॉल के लिए ही बनाया है।

सैमसंग के मुताबिक, ‘डिसप्ले की मदद से बड़ी स्क्रीन पर एचडीआर पिक्चर क्वालिटी और अच्छी बन सकती है। इस डिसप्ले में अल्ट्रा-शॉर्प 4K रिजॉल्यूशन (4,096 x 2,160) और पीक ब्राइटनेस लेवल (146LF) के साथ 10 गुना अधिक स्टेंर्डड प्रॉजेक्टर तकनीक है।’ दुनिया का पहला इंस्टॉल वर्जन दक्षिण कोरिया के लॉट सिनेमा वर्ल्ड टॉवर में देखा जा सकता है। सैमसंग ने इसकी साउंड तकनीक के लिए हार्मन प्रॉफेशनल सॉल्यूशन के साथ गठबंधन किया है।

सैमसंग मोबाइल के एक बयान के मुताबिक इसके फ्लैगशिप फोन Galaxy Note 8 स्मार्टफोन को अगस्त के आखरी हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को सितंबर या अक्टूबर में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। वहीं, माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को न्यूयॉर्क में हो रहे आईएफए में 26 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा भारत में इस स्मार्टफोन को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। Galaxy Note 8 स्मार्टफोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है, जिसका मतलब यह है कि सैमसंग फ्लैगशिप के फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर होने का इंतजार करना होगा।