Samsung Days Sale start: सैमसंग ने मंगलवार को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स का ऐलान कर दिया है। यह ऑफर्स पूरे Valentine’s Day वीक तक चलेगा और यूजर्स इसका उपयोग 15 फरवरी तक कर सकते हैं। इस ऑफर्स के तहत कुछ खास स्मार्टफोन पर ऑफर्स दिया जा रहा है, जिसमें सैमसंग गैलेक्सी नोट 10, गैलेक्सी ए71 और कुछ टैबलेट मौजूद हैं। इसके अलावा भी और फोन व टैबलेट हैं।

इन ऑफर्स का फायदा सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और कुछ ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उठाया जा सकता है। इस ऑफर्स के तहत सैमसंग के गैलेक्सी नोट 10 लाइट, गैलेक्सी एस10 लाइट, गैलेक्सी ए71, गैलेक्सी ए51, गैलेक्सी ए31 और गैलेक्सी ए21एस  आदि को छूट के साथ खरीदा जा सकता है।

सैमसंग इन कार्ड होल्डर को भी दे रहा है ऑफर
सैमसंग कस्टमर कुछ खास फोनों पर क्रेडिड कार्ड से पेमेंट करने पर 10% प्रतिशत फ्लैट डिस्काउंट पा सकते हैं। डेबिट कार्ड की बात करें तो ICICI बैंक और कोटक बैंक के डेबिट कार्ड के जरिए ईएमआई पर फोन लेने पर भी 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।

सैमसंग टैबलेट खरीदने पर भी बंपर छूट
सैमसंग अपने गैलेक्सी टैबलेट पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है। Samsung Galaxy Tab S7+ खरीदने पर एचडीएफसी बैंक कार्ड होल्डर्स को 10 हजार रुपये कैशबैक मिलेगा। वहीं, Galaxy Tab S7 पर 9 हजार रुपये कैशबैक का मौका है। वहीं ईकोसिस्टम ऑफर के तहत कीबोर्ड कवर पर 10 हजार रुपये या फिर गैलेक्सी बड्स+ पर 7 हजार रुपये की छूट भी दी जा रही है। इसे आप वेलेंटाइन डे के गिफ्ट में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।