देश की सबसे बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने एक बार फिर Blue Fest 2.0 का ऐलान किया है। इस फेस्ट में दक्षिण कोरियाई कंपनी अपने प्रीमियम टेलिविजन, रेफ्रिजरेटर, साउंडबार और वॉशिंग मशीन समेत कई अन्य कैटिगिरी के प्रोडक्ट पर ऑफर दे रही है। Samsung Blue Fest 2.0 की शुरुआत 15 जुलाई से होगी। यह फेस्ट 21 अगस्त तक सैमसंग के ऑफिशल ऑनलाइन स्टोर, सैमसंग शॉप और सभी बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोर चलेगा। फेस्ट के दौरान ग्राहक सैमसंग के कंज्यूमर प्रोडक्ट पर एक्सक्लूसिव डील और लिमिटेड पीरियड ऑफर पा सकेंगे।
खास बात है कि सैमसंग के Bespoke Family Hub रेफ्रिजरेटन खरीदने पर https://www.jansatta.com/about/samsung-galaxy/Samsung Galaxy S22 फ्री मिलेगा। इसके अलावा 30 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट, 20 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक, ज़ीरो डाउन पेमेंट के साथ आसान ईएमआई और बंडल डील ऑफर मिलेंगे।
Blue Fest 2.0 में सैमसंग के प्रोडक्ट पर ऑफर
टीवी (Televisions)
सैमसंग ब्लू फेस्ट 2.0 के दौरान ग्राहक टीवी पर 25 प्रतिशत तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं चुनिंदा प्रीमियम टीवी मॉडल पर 20 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। ब्लू फेस्ट 2.0 में टीवी लेने पर 3 साल की वारंटी और चुनिंदा Neo QLED व QLED TV पर 10 साल के लिए No Screen Burn-in वारंटी ऑफर भी है।
रेफ्रिजरेटर (Refrigerators)
सैमसंग ब्लू फेस्ट 2.0 के दौरान ग्राहक चुनिंदा रेफ्रिजरेटर मॉडल पर 20 प्रतिशत तक कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा टीवी को ज़ीरो डाउन पेमेंट के साथ EMI ऑप्शन पर लिया जा सकता है।
BESPOKE Family Hub™ रेफ्रिजरेटर को खरीदने पर सैमसंग का फ्लैगशिप गैलेक्सी एस22 (8 जीबी/128 जीबी) स्मार्टफोन मुफ्त मिलेगा। यह फ्रिज 934 लीटर क्षमता वाला फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेट है। इसमें 21.5 इंच फैमिलीहब स्क्रीन और 25W के स्पीकर्स मिलते हैं।
Samsung Curd Maestro रेफ्रिजरेट को भी ब्लू फेस्ट 2.0 में कई डील और ऑफर्स में लेने का मौका है। यह फ्रीज 192 लीटर से 692 लीटर क्षमता के बच आता है।
साउंडबार (Soundbars)
सैमसंग साउंडबार की खरीद पर ग्राहक, 30 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को सैमसंग ने 10 प्रतिशत कैशबैक के साथ ईएमआई ऑप्शन मिलेगा।
वॉशिंग मशीन (Washing Machines)
सैमसंग ब्लू फेस्ट 2.0 में सैमसंग की वॉशिंग मशीन पर 25 प्रतिशत तक इंस्टेंट डिस्काउंट पाया जा सकता है। इसके अलावा 990 रुपये की EMI और जीरो डाउन पेमेंट पर वॉशिंग मशीन लेने का मौका है।