Samsung एक बार फिर अपने अच्छे दिनों की तरफ वापस लौट रही है। दक्षिण कोरियाई कंपनी भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक बार फिर नंबर 1 पर आ गई है। 2017 से इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में शाओमी का कब्जा है। हालांकि, 2020 की तीसरी तिमाही में सैमसंग ने शाओमी को पीछे छोड़ दिया था, लेकिन 2021 में चीनी निर्माता शाओमी एक बार फिर नंबर 1 पर आ गई थी। अब Counterpoint Research की एक नई रिपोर्ट में पता चला है कि सैमसंग ने शाओमी को झटका दिया है और ओवरऑल स्मार्टफोन मार्केट में मार्केट लीडर बन गई है।

मार्केट रिसर्च के मुताबिक, 2022 में भारत में शिपमेंट में सैमसंग का 22 फीसदी और मार्केट शेयर में 27 फीसदी पर कब्जा है। सैमसंग ने पिछले साल इसी तिमाही की तुलना में 9 प्रतिशत की वृद्धि की पुष्टि की है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट नील शाह के मुताबिक, सैमसंग की M, F और A सीरीज के साथ 5G क्षमता वाले स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में लगातार लॉन्च और गैलेक्सी एस22 में बढ़िया फीचर्स व फोल्डेबल फ्लैगशिप सीरीज ने सैमसंग को दोबारा मार्केट लीडर बनने में खासी मदद की।

सैमसंग लगातार अपनी गैलेक्सी M, F और A सीरीज में अलग-अलग प्राइस कैटिगिरी में स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है। कंपनी के पास फिलहाल देश में लगभग 15 स्मार्टफोन मौजूद हैं जो 5G कनेक्टिविटी के साथ 20 हजार से कम कीमत में आते हैं। फिलहाल, गैलेक्सी एफ23 5G देश में सैमसंग का सबसे सस्ता 5G फोन है जिसकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। इसके साथ ही गैलेक्सी एस22 सीरीज और गैलेक्सी फोल्डेबल फोन्स ने भी भारतीय मार्केट में खासा बढ़िया परफॉर्म किया है।

बता दें कि तीन साल पहले सैमसंग ने प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में नंबर 1 की पोजिशन गंवा दी थी। काउंटरपॉइंट रिसर्च में पता चला है कि सैमसंग गैलेक्सी एस22 सीरीज के फोन्स की वजह से ही दक्षिण कोरियाई कंपनी को प्रीमयम स्मार्टफोन मार्केट में ऐप्पल को पीछे छोड़ मार्केट लीडर बनने में कामयाबी मिली।

मार्च 2022 में गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा ने प्रीमियम मार्केट में 74 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया। एस22 अल्ट्रआ की बिक्री के साथ कंपनी एक लाख वाली कैटिगिरी में 81 फीसदी मार्केट शेयर हासिल र पाई। वहीं 30 हजार से ज्यादा वाले सेगमेंट में सैमसंग का कुल मार्केट शेयर 38 फीसदी है।