Samsung M51 price: स्मार्टफोन में अच्छा डिजाइन, स्ट्रांग बैटरी और ज्यादा कैमरे लेने की ख्वाहिश हर कोई रखता है। ऐसे में रेडमी(Redmi), रियलमी (Realme), ओप्पो (OPPO) और वीवो (Vivo) जैसे ब्रांड 6000 mAh की बैटरी के साथ अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर चुके हैं। लेकिन आज हम आपको 7000 mAh की बैटरी के साथ आने वाले फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सस्ते में खरीदा जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एम 51 स्मार्टफोन को भारत में बीते साल लॉन्च किया गया था और इस फोन में 7000 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एम 51 (6GB रैम) स्मार्टफोन ऑफिशियल वेबसाइट पर 19999 रुपये में लिस्टेड है। इस स्मार्टफोन पर एचडीएफसी बैंक 10 प्रतिशत इंस्टैंट कैशबैक दे रहा है। साथ ही सैमसंग शॉप ऐप से इस फोन को खरीदने पर 350 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। यह डिस्काउंट सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर चल रही INDEPENDENCE DAY DELIGHTS सेल के चलते है। यह सेल 10 अगस्त तक चलेगी।
Samsung M51 specification
सैमसंग गैलेक्सी एम 51 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले दिया है, जो एक इनफिनिटी ओ स्क्रीन है। इसमें सामने की तरफ पंच होल कटआउट दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।
सैमसंग का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ओएस के साथ आता है। इसमें कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर दिया है। इस फोन में 7000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W के यूएसबी टाइप सी चार्जर के साथ आता है। यह फोन 0-100 प्रतिशत तक 115 मिनट में चार्ज हो जाता है। सैमसंग के इस फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
Samsung M51 Camera
Samsung M51 में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसमें F/1.8 लेंस दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया है, जो 23 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर करता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

