Samsung A22 5G price : भारतीय मोबाइल बाजार में सैमसंग (Samsung), रेडमी (Redmi), रियलमी (Realme) और ओप्पो (OPPO) समेत कई ब्रांड ने मिड रेंज में 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इसी कड़ी में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने भारत में बीते महीने सैमसंग गैलेक्सी A22 5G भी लॉन्च किया है और अब इस फोन को डिस्काउंट और कैशबैक के साथ खरीदने का चांस मिल रहा है।

दरअसल, सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर INDEPENDENCE DAY DELIGHTS सेल चल रही है, जो 9 अगस्त तक चलेगी। इस सेल के दौरान कई स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और कैशबैक मिल रहा है। इनमें से एक फोन सैमसंग गैलेक्सी A22 5G (8GB Ram) है। आइये जानते हैं इस फोन पर चल रहे ऑफर, स्पेसिफिकेशन और कैमरा सेटअप के बारे में।

सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी ए22 5जी (8जीबी रैम) की कीमत 21,999 रुपये लिस्टेड है। जबकि इस फोन पर 1500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है। यह कैशबैक एचडीएफसी बैंक यूजर्स को मिलेगा। सैमसंग शॉप ऐप से खरीददारी करने पर 350 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा।

Samsung A22 5G Specifications

Samsung A22 5G में 6.6 इंच का इनफिनिटी वी डिस्प्ले दिया गया है, जो एक फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90hz है, जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है।

सैमसंग के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 5जी (7nm) प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 1 टीबी का एसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो फुल डे चलती है। यह फोन एंड्रॉयड ओएस पर चलती है।

Samsung A22 5G का कैमरा सेटअप

Samsung A22 5G के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसमें 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।