Samsung A72 Price: Samsung ने भारत में मार्च महीन में अपना स्मार्टफोन Samsung A72 लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम, 64MP रियर कैमरा, 32 MP सेल्फी कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। अब इस फोन को डिस्काउंट और कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है।
दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग के इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर सैमसंग ए72 पर एक ऑफर लिस्टेड है। सैमसंग गैलेक्सी ए72 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 34999 रुपये है, जबकि एचडीएफसी बैंक के कार्ड पर अधिकतम 3000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है। साथ ही सैमसंग शॉप एप से खरीददारी करने पर 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा।
Samsung A72 specification
Samsung A72 में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह सुपर एमोलेड प्लस पैनल दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 90hz है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही 1 टैराबाइट (1टीबी) तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। एसडी कार्ड के लिए अलग से स्लॉट दिया गया है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग के साथ साथ आता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720 जी प्रोसेसर दिया गया है, जो एक अच्छी स्पीड देने में मदद करता है। यह फोन IP67 वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।
Samsung A72 camera
Samsung A72 में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जो OIS के साथ आता है, जो अच्छी फोटो क्लिक करने में मदद करता है। इसमें सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और चौथा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।