Samsung Galaxy A52, A52 5G, A72 : सैमसंग ने अपने तीन स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिनके नाम सैमसंग गैलेक्सी ए52, गैलेक्सी ए52 5G और गैलेक्सी ए72 हैं। कंपनी का दावा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए52 की बैटरी सिंगल चार्ज पर 2 दिन का बैटरी बैकअप देती है। यह तीनों फोन IP67 रेटिंग के साथ आते हैं, जो इन्हें डस्ट और वाटर रेसिस्टेंड बनाते हैं। इन तीनों स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है।
इस सीरीज में एक 5जी फोन है, जिसका नाम Samsung A52 5G है, जो 120hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। जबकि गैलेक्सी ए52 और गैलेक्सी ए72 स्मार्टफोन 90hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। तीनों ही स्मार्टफोन डॉल्बी एटमोस सपोर्ट और इन डिस्प्ले फिंरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए52 की शुरुआती कीमत EUR 349 (लगभग 30,200 रुपये) है। जबकि Samsung Galaxy A52 5G की शुरुआती कीमत EUR 429 (करीब 37,100 रुपये) रखी है, जबकि Samsung Galaxy A72 की शुरुआती कीमत EUR 449 (लगभग 38,800 रुपये) निर्धारित की गई है। यह तीनों स्मार्टफोन Awesome Black, Awesome Blue, Awesome Violet और Awesome White कलर में उपलब्ध होते हैं।
Samsung Galaxy A52, A52 5G, A72: Samsung Galaxy A52 specifications, Camera and ram memory
सैमसंग गैलेक्सी ए52 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो एक एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन में 8जीबी तक रैम दी गई है।
Samsung Galaxy A52, A52 5G, A72: Samsung Galaxy A52 Camera
सैमसंग गैलेक्सी ए52 फोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। जबकि सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का है, जो मैक्रो सेंसर है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A52, A52 5G, A72: Samsung Galaxy A52 ram memory battery
सैमसंग गैलेक्सी ए52 फोन में 8जीबी तक रैम और 256जीबी तक स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी है।
Samsung Galaxy A52, A52 5G, A72: Samsung Galaxy A52 5G specifications, Camera and ram memory
सैमसंग गैलेक्सी ए52 फोन एंड्रॉयड बेस्ड 3.1 यू पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो एक सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। साथ ही यह 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy A52, A52 5G, A72: Samsung Galaxy A52 5G Camera
सैमसंग गैलेक्सी ए52 5जी स्मार्टफोन बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। जबकि सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का है, जो मैक्रो सेंसर है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Samsung A52, A52 5G, A72: Samsung Galaxy A52 5G ram memory
सैमसंग गैलेक्सी ए52 फोन में 8जीबी तक रैम और 256जीबी तक स्टोरेज दी है। साथ ही इसमें 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस 5जी फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और 4500 एमएएच की बैटरी दी है।
Samsung Galaxy A52, A52 5G, A72: Samsung Galaxy A72 specifications
सैमसंग गैलेक्सी ए72 फोन में एंड्रॉयड 11 बेस्ड यूआई 3.1 पर काम करता है। इस फोन में 6.7 इंट फुलएचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 90hz है। साथ ही इसमें 8जीबी तक रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है।