Samsung A32 price in india : Samsung Galaxy A32 में 5000 एमएएच की बैटरी और फास्ट चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को भारत में इस साल ही लॉन्च किया गया है और अब इसे सैमसंग की SAMSUNG SUMMER DAYS सेल के दौरान डिस्काउंट और कैशबैक में खरीदा जा सकता है।
SAMSUNG SUMMER DAYS सेल के दौरान सैमसंग का ये लेटेस्ट फोन 20499 रुपये की कीमत के साथ वेबसाइट पर लिस्टेड है, जिसमें 6 जीबी रैम मिलती है, यह सेल 13 जून तक है। साथ ही एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक प्राप्त होगा। इसके अलावा सैमसंग शॉप एप से खरीदने पर 1 हजार रुपये का एक्स्ट्रा ऑफ मिलेगा। बताते चलें कि सैमसंग का यह फोन एक वेरियंट में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 21999 रुपये रखी गई थी। (इसे भी पढ़ेंः सिर्फ 3 हजार रुपये की EMI में घर ले जाएं OnePlus 9 )
Samsung Galaxy A32 के स्पेसिफिकेसन
सैमसंग गैलेक्सी ए32 मोबाइल में 6.4 इंच का फुलएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो एक इनफिनिटी यू डिस्प्ले है। इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है। (इसे भी पढ़ेंः 108MP कैमरे वाला सैमसंग का ये फोन मिल रहा है सस्ता)
Samsung Galaxy A32 में मीडियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यूजर को अगर इंटरनल स्टोरेज कम पड़ती है तो 1 टेराबाइट (टीबी) तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।
Samsung Galaxy A32 का कैमरा सेटअप
Samsung Galaxy A32 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है, जो f/1.8 लेंस के साथ आता है। इसमें एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, जो 123 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है। इसमें अन्य दो कैमरे 5-5 मेगापिक्सल के हैं, जो डेप्थ और मैक्रो सेंसर है। इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5, NFC, टाइप सी यूएसबी केबल और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है।