Samsung galaxy s21 5g price: दक्षिण कोरिआई कंपनी सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में सैमसंग गैलेक्सी एस 21 सीरीज से पर्दा उठाया था, जिसमें तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इसमें एक एक फोन सैमसंग गैलेक्सी एस 21 5जी भी था। यह स्मार्टफोन न सिर्फ 5जी सपोर्ट के साथ आता बल्कि इसमें 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा लेंस दिया गया है।

सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। दरअसल, इस स्मार्टफोन पर कुल 7 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके लिए शर्ते हैं। दरअसल, सैमसंग के इस फोन को एचडीएफसी बैंक के कार्ड से खरीदने पर ही 5 हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा। साथ ही सैमसंग शॉप ऐप से खरीददारी करने पर 2 हजार रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा।

Samsung galaxy s21 specification

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो एक एमोलेड पैनल है और इसका रेजोल्यूशन 400 X 1080 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन का वजन 169 ग्राम है। यह एक 5जी सपोर्ट के साथ आने वाला स्मार्टफोन है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस और बेहतर हो जाता है।

सैमसंग का यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। जरूरत पड़ने पर यूजर्स 1 टेराबाइट (टीबी) तक का एसडी कार्ड लगा सकते है। यह फोन एंड्रॉड 10 पाई ओएस पर काम करता है। साथ ही यह एक्सीनोस 2100 ऑक्टाकोर पर काम करता है। सैमसंग के इस स्मार्टपोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो लीथियम ऑयन है।

Samsung galaxy s21 camera

Samsung galaxy s21 के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है, जो 30x जूम को सपोर्ट करती है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। साथ ही इसमें तीसरा कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का है, जो एक वाइड एंगल लेंस है। फ्रंट पर 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।