Sam Altman Open AI Matter: पिछले हफ्ते शुक्रवार (17 नवंबर 2023) को टेक्नोलॉजी की दुनिया में शायद अब तक का सबसे बड़ा ड्रामा देखने को मिला। Open AI के डायरेक्टर बोर्ड ने कंपनी के को-फाउंडर और AI के पोस्टर बॉय सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) को कंपनी से निकालने का ऐलान किया। बोर्ड ने कहा कि अब सैम कंपनी के CEO के तौर पर काम नहीं करेंगे। तब से लेकर अभी तक यानी एक हफ्ते के अंदर ChatGPT बनाने वाली कंपनी में दो नए CEO नियुक्त किए जा चुके हैं।

ओपनएआई और सैम ऑल्टमैन को लेकर चल रहा यह ड्रामा किसी सनसनी टीवी सीरीज से कम नहीं है। और अभी भी चीजें लगातार तेजी से बदल रही हैं। बुधवार (22 नवंबर) को Sam Altman द्वारा ओपन एआई में वापसी के बाद एक बार फिर खबरें तेज हो गई हैं। अगर आप तेजी से बदल रहे इन घटनाक्रमों के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको सिलिसिलेवार तरीके से बता रहे हैं कि अभी तक इस मामले में क्या-कुछ हुआ है।

1. OpenAI के बोर्ड ने Sam Altman को कंपनी से निकाला

  1. सारा घटनाक्रम तब शुरू हुआ जब OpenAI के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सैम ऑल्टमैन को कंपनी के सीईओ पद से हटाने का ऐलान किया। और कहा कि कंपनी की CTO मीरा मुराती अंतरिम CEO होंगी। बोर्ड ने इस घोषणा के समय बताया कि एक रिव्यू प्रोसेस के बाद उन्होंने पाया कि ऑल्टमैन बोर्ड के साथ अपनी बातचीत में स्पष्ट नहीं थे। और अब OpenAI को लीड करने के लिए उनकी योग्यता को लेकर बोर्ड का उनमें भरोसा नहीं रह गया है।
  1. सैम को फायर करने के तुरंत बाद बोर्ड ने ओपनएआई के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रोकमैन (Greg Brockman) को लेकर भी घोषणा की और कहा, ‘ग्रेग बोर्ड के चेयरमैन पद पर नहीं रहेंगे और वह कंपनी में अपनी भूमिका अदा करते रहेंगे। उनकी रिपोर्टिंग CEO को होगी।’
  1. इसके बाद ब्रोकमैन ने X (Twitter) पर एक पोस्ट शेयर करके कहा कि वह और ऑल्टमैन बोर्ड द्वारा किए गए कामों से दुखी और अचंभित हैं। इस बीच सैम ऑल्टमैन ने यह स्वीकार किया कि वह OpenAI छोड़ रहे हैं लेकिन उन्होंने बोर्ड के आरोपों पर कुछ नहीं कहा। और X पर एक पोस्ट में लिखा कि उनके बाद इसके बाद होने वाली चीजों के बारे में कहने के लिए बहुत कुछ है।
  1. इस पूरे वाकये केबाद माइक्रोसॉफ्ट के शेयर 1.7 प्रतिशत गिर गए। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ही OpenAI की सबसे बड़ी पार्टनर और फंडर है।

2. ओपनएआई के COO ने कर्मचारियों को भेजे गए के मेमो में ऑल्टमैन की फायरिंग की जानकारी दी

  1. शनिवार को सैम ऑल्टमैन की फायरिंग की जानकारी देने के बाद OpenAI के COO ब्रैड लाइटकैप (Brad Lightcap) ने कर्मचारियों को भेजे गए एक मैसेज में सैम ऑल्टमैन को निकाले जाने के बारे में बात की। CNBC ने इस मेमो के हवाले से बताया कि लाइटकैप ने बोर्ड से कई बार इस फैसले को समझने के लिए बात की।

3. ‘अपने लोगों के बिना कुछ भी नहीं है OpenAI’

अगले दिन यानी रविवार को भी यह ड्रामा जारी रहा और OpenAI के तीन सीनियर रिसर्चर ने इस्तीफा दे दिया। कंपनी के निवेशकों और कर्मचारियों ने ऑल्टमैन और ब्रोकमैन को वापस लाने की मांग की और शनिवार शाम 5 बजे की डेडलाइन तय की। जिसे बाकी बचे बोर्ड मेंबर्स ने जाहिर तौर पर मिस किया।

  1. अले दिन ऑल्टमैन के सपोर्ट में OpenAI के कर्मचारियों ने X (Twitter) पर कई पोस्ट किए। और ‘OpenAI is nothing without its people’ कहते हुए नई मुहिम छेड़ दी। इसके अलावा ऑल्टमैन ने भी एक पोस्ट में लिखा, ‘i love the openai team so much’। इस पोस्ट पर कई कर्मचारियों ने हार्ट इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी।

ऑल्टमैन को वापस लाने की मुहिम में निवेशकों और कर्मचारियों के अलावा माइक्रोसॉफ्ट, टाइगर ग्लोबल और वेंचर फर्म Thrive Capital भी शामिल हो गए। ये सभी ओपनएआई में टॉप निवेशक हैं।

4. जब OpenAI हेडक्वार्टर में सैम ऑल्टमैन गेस्ट के तौर पर पहुंचे

  1. इसके बाद रविवार को सैम ऑल्टमैन अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित ओपनएआई के हेडक्वार्टर में गेस्ट बनकर पहुंचे, तब ये संकेत मिले की बातचीत चल रही है। इसके बाद कंपनी से निकाले गए CEO ने X पर OpenAI विजिटर बैज के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की।

5. Microsoft ने किया Altman को कंपनी में शामिल करने का ऐलान

  1. सोमवार का दिन एक बार फिर बड़ी खबर के साथ शुरू हुआ। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने X पर ऐलान किया कि सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रोकमैन समेत कई दूसरे कर्मचारी माइक्रोसॉफ्ट ज्वॉइन करेंगे और एक नई एडवांस्ड AI रिसर्च टीम लीड करेंगे। नडेला ने कहा कि हम उनकी कामयाबी के लिए जरूरी रीसोर्सेज को जल्द से जल्द प्रोवाइड कराने के लिए काम कर रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होने पर भी ऑल्टमैन के पास CEO टाइटल रहेगा। ऑल्टमैन ने भी नडेना की पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और एक क्रिप्टिक रिमार्क लिखा, ‘the mission continues’

इसी दिन Twitch के को-फाउंडर रहे Emmet Shear ने X पर ऐलान किया कि उन्हें एक कॉल रिसीव हुई है जिसमें उनसे once-in-a-lifetime opportunity के बारे में सोचने और OpenAI के अंतरिम CEO बनने को कहा गया है।

इसी समय CNBC के साथ बातचीत में सत्य नडेला ने कहा कि OpenAI के गवर्नेंस स्ट्रक्चर को बदलने की जरूरत है। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने OpenAI में लॉन्ग-टर्म डैमेज की बातों को खारित कर दिया और कहा कि माइक्रोसॉफ्ट AI रिसर्च के साथ अपनी पार्टनरशिप बरकरार रखेगी।

6. OpenAI के कर्मचारियों ने बोर्ड को दिया अल्टीमेटम

  1. OpenAI के कुल 770 में से 667 कर्मचारियों ने एक लेटर साइन किया। को-फाउंडर और बोर्ड मेंबर Ilya Sutskever के साइन भी इस लेटर पर थे। इस लेटर में OpenAI के बोर्ड मेंबर्स को एक अल्टीमेटम दिया गया जिसमें कहा गया कि या तो वे अपने पद से इस्तीफा दें या फिर सामूहिक इस्तीफा पाने के लिए तैयार हो जाएं। NBCNews ने बताया कि ये कर्मचारी माइक्रोसॉफ्ट में सैम ऑल्टमैन के नए वेंचर में शामिल होने के लिए तैयार थे।
  1. OpenAI के को-फाउंडर Ilya Sutskever ने X पर लिखा कि सैम ऑल्टमैन को निकाले जाने में अपने योगदान को लेकर उन्हें बड़ा पछतावा है। और कहा कि वह कंपनी को रीयूनाइट करने के लिए ‘सबकुछ’ करेंगे।

7. सैम ऑल्टमैन की घर वापसी

  1. ऐसा लगता है कि सैम ऑल्टमैन की माइक्रोसॉफ्ट में भर्ती असल में पूरी हुई नहीं थी। और 22 नवंबर (बुधवार) को उन्होंने X पर लिखा कि उन्हें OpenAI से प्यार है और कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान उन्होंने जो कुछ भी किया वह उनकी टीम व मिशन को साथ रखने के लिए है। उन्होंने बताया कि रविवार शाम जब उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट ज्वॉइन करने का फैसला किया तब यह स्पष्ट था कि मेरे और टीम के लिए यही सबसे अच्छा तरीका है। नए बोर्ड और सत्य नडेला के सपोर्ट के चलते अब मैं वापस OpenAI लौट रहा हूं और माइक्रोसॉफ्ट के साथ हमारी पार्टनरशिप अब और मजबूत होगी।