Happy Republic Day 2021 Whatsapp Wishes Stickers Images: WhatsApp भले ही अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवादों में हो, उसके बावजूद वह अभी भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। ऐसे में अगर यूजर्स वाट्सऐप (WhatsApp) से रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं देना चाहते हैं लेकिन उनके पास ऐसे स्टीकर नहीं है तो आइए जानते हैं कि कैसे रिपब्लिक डे के स्टीकर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए एंड्रॉयड यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप्स का उपयोग करना होगा।

WhatsApp पर ऐसे डाउनलोड करें Republic Day stickers
1- अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर पर जाना होगा। इसके बाद उसके सर्च बार में दिए गए बॉक्स में ‘Republic Day Stickers for WhatsApp’ टाइप करें।

2- इसके बाद आपको ढेरों Republic Day Stickers दिखाई देंगे। हमने Republic day Stickers For WhatsApp का इस्तेमाल किया, जो Anques Technolabs ने डेवलप किए।

3- इसे इंस्टॉल करने के बाद आप कई स्टीकर्स देख सकते हैं, जिस कैटेगरी के स्टिकर आप इंस्टॉल करना चाहते हैं, उस कैटेगरी के सामने दिए गए प्लस (+) के आइकन पर क्लिक कर दें।

4- इसके बाद आप जिसके साथ इन स्टीकर को शेयर करना चाहते हैं, उसकी चैट बॉक्स ओपेन करें। फिर इमोजी वाले आइकन पर क्लिक करें। अब फोन स्क्रीन पर नीचे की तरफ देखें, जिसमें तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, दाईं तरफ से पहले वाले आइकन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आप अपने पसंदीदा स्टीकर को उनमें देख सकेंगे।