remarkable 2 एक ऐसे प्रोडक्ट है जो डिजिटल होने के साथ-साथ हमें फिजिकल अहसास दिलाता है। जी हां, आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे प्रोडक्ट की जिसकी कल्पना शायद कुछ साल पहले की गई थी लेकिन भारतीय मार्केट में इसने हाल ही में एंट्री की है। एक ऐसा टैबलेट जो पेपर पर लिखने जैसा अहसास दिलाता है और जिसकी मदद से हैंडरिटन नोट्स को एडिट किए जा सकने वाले डिजिटल डॉक्युमेंट में बदला जा सकता है। आज हम बात करेंगे remarkable 2 डिजिटल टैबलेट की और आपके बताएंगे इसमें क्या-कुछ है खास? और क्या वाकई इसे खरीदना सही है?
हमने कुछ दिनों के लिए इस टैबलेट का इस्तेमाल किया और पाया कि यह आसानी से एक प्लानर या डायरी की जगह ले सकता है। जी हां, अगर आप मीटिंग्स अटेंड करते हैं तो पेन और डायरी की जगह इसे रिप्लेस कर सकते हैं।
reMarkable 2 की कीमत भारत में 43,999 रुपये रखी गई है। reMarkable 2 paper tablet के साथ बिल्ट-इन इरेजर के साथ आने वाला Marker Pen Plus साथ आता है। इसके अलावा reMarkable 2 Bundle को Folio के साथ भी लिया जा सकता है जिसके साथ कुल कीमत 53,999 रुपये हो जाती है। एक किताब की तरह दिखने वाला यह पेपर टैबलेट कई तरह से आपकी डिजिटल दुनिया को आसान बना सकता है।
reMarkable 2 Design
भारत में कंपनी ने रिमार्केबल 2 को Marker Plus के साथ लॉन्च किया है। इसमें कोई बैटरी नहीं है, इसलिए पेन को चार्जिंग की जरूरत नहीं होती है। पेन के साथ कंपनी ने पैकेजिंग में 9 एक्स्ट्रा टिप्स भी दिए हैं।
ऑप्शनल बुक फोलियो कवर के साथ डिस्प्ले प्रोटेक्शन मिलता है। Type Folio Cover काफी अच्छा है जिसके साथ यह एक टिपिकल टैबलेट जैसा दिखता है। इस टैबलेट को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो खूब हैंडराइटिंग करते हैं। लेकिन अगर आप पेन और डायरी का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करते तो शायद यह आपके बहुत काम का नहीं है। अगर आप उन यूजर्स में है जो कई सार PDFs या अन्य डॉक्युमेंट्स पढ़ते हैं तो यह टैबलेट लाइफसेवर है।
Type Folio कवर के साथ टाइपिंग एक्सपीरियंस काफी बढ़िया रहता है। इसका लेआउट किसी 13 इंच के लैपटॉप कीबोर्ड जैसा है लेकिन रेगुलर कीबोर्ड में मिलने वाले कुछ सिंबल जैसे बॉक्स ब्रैकेट्स, फ्रंट स्लैश इसमें नहीं मिलेंगे।
कुल मिलाक कहें तो Remarkable 2 नोट लिखने के लिए बेसिक जरूरतों को रिप्लेस तो नहीं कर सकता। और महंगे दाम में आने वाला remarkable 2 निश्चित तौर पर उन लोगों के लिए है जो पेन-डायरी को रिप्लेस कर एक अतिरिक्त डिवाइस चाहते हैं जिससे वो जब चाहें कहीं भी अपने डॉक्युमेंट्स एडिट कर सकें।
Remarkable 2 की खूबियां
नोट लिखने का बढ़िया एक्सपीरियंस
स्ट्रेन-फ्री ई-इंक डिस्प्ले
अच्छी डिजाइन वाली एक्सेसरीज
खामियां
डिस्प्ले में फ्रंट लाइट की कमी
सॉफ्टेवयर
इंटरफेस कभी-कभी हैंग करता है
कोई अतिरिक्त फीचर नहीं
महंगा दाम