JioPhone : Reliance Jio के वैसे तो ढेरों प्लान मौजूद हैं और कंपनी 4जी फीचर्स फोन यूजर्स को भी कई अच्छे प्लान देती है। जियोफोन यूजर्स के लिए 28 दिन का शुरुआती प्लान 75 रुपये में है, जिसमें प्रतिदिन 0.1जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल मिलती है।

रिलायंस जियोफोन एक फीचर फोन है और इसमें टचस्क्रीन नहीं है। इस फोन में व्हाट्सएप, यूट्यूब और जियो टीवा का आनंद ले सकते हैं। इस फोन की शुरुआती कीमत 1499 रुपये है, जिसमें एक साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा मिलता है। रिलायंस जियो फोन यूजर्स 1999 रुपये में दे रहा है दो साल के लिए अनलिमिटेड कॉल व डाटा, जानें क्या है पूरा प्लान

jioPhone का सबसे सस्ता प्लान

जियो फोन यूजर्स के लिए शुरुआती प्लान 75 रुपये का है, जिसकी कीमत पहले 49 रुपये थी। 75 रुपये के इस प्लान में 28 दिन की वेलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल और 0.1 जीबी डाटा मिलता है। जियो फोन के स्पेसिफिकेशन विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।

jioPhone 125 रुपये का प्लान

रिलायंस जियोफोन यूजर्स को 128 रुपये में 28 दिन की वेलिडिटी और 0.5जीबी इंटरनेट डाटा प्रतिदिन मिलते हैं। साथ ही इस प्लान में कुल 300 Sms मिलते हैं। इस प्लान में कुल डाटा 14जीबी डाटा मिलता है।

jioPhone 155 रुपये का प्लान

रिलायंस जियोफोन यूजर्स 155 रुपये के प्लान में डेली 1जीबी इंटरनेट डाटा हासिल कर सकते हैं। साथ ही इसमें 28 दिन की वेलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS मिलते हैं।

jioPhone 185 रुपये का प्लान

रिलायंस जियो का 185 रुपये का प्लान है, जिसमें 28 दिन की वेलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान के तहत डेली 100 SMS मिलते हैं।

jioPhone 749 रुपये का प्लान

रिलायंस जियो फोन यूजर्स 749 रुपये खर्च करके पूरे एक साल के लिए अनलिमिटेड कॉल और कुल 24डाटा हासिल कर सकते हैं। इस प्लान में हर महीने 50 SMS मिलते हैं।