त्योहारों का मौसम देखते हुए रिलायंस जियो फोन गिफ्ट कार्ड का ऑफर आया है। गिफ्ट कार्ड की कीमत महज 1095 रुपये हैं। इसके जरिये यूजर्स अपने पुराने जियो फोन को कुछ रकम का भुगतान कर नए जियो फोन से बदल सकते हैं। रिलायंस जियो गिफ्ट कार्ड को एमेजन इंडिया और रिलायंस डिजिटल स्टोर से लिया जा सकता है। पुराने फोन को नए फोन से बदलने के लिए यूजर्स को गिफ्ट कार्ड लेकर डिजिटल स्टोर पर जाना होगा। फोन बदलने के लिए आपको अपना पुराना जियो फोन और उसका चार्जर पास के जियो या रिलायंस डिजिटल स्टोर में ले जाना होगा। ध्यान रहे कि चार्जर चालू हालत में होना चाहिए। इस गिफ्ट कार्ड के जरिये ग्राहक जियो फोन मॉनसून हंगामा ऑफर के तहत अपना मौजूदा जियो फोन नए जियो फोन से बदल सकते हैं और इसके लिए 501 रुपये देने होंगे जोकि रिफंडेबल रकम होगी। इस कार्ड के जरिये आपको 594 रुपये वाला 6 महीने की वैलिडिटी वाला अनलिमिटेड कॉल और डेटा लाभ मिलेगा।
इसी के साथ स्पेशल एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा, जिसमें 6जीबी का डेटा बाउचर मिलेगा। 6 महीने में कुल 90 जीबी डेटा मिलेगा। अमेजन इंडिया पर दी गई जानकारी के मुताबिक जियो फोन गिफ्ट कार्ड को वापस या रिफंड नहीं किया जा सकता है। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि इस गिफ्ट कार्ड को इस्तेमाल करने की वैलिडिटी इसे लोड करने की तारीख से 12 महीने की है। बता दें कि इसी बीच रिलायंस जियो अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए नया दिवाली 100 फीसदी कैशबैक ऑफर लाया है।
कंपनी ग्राहकों के लिए लॉन्ग टर्म प्रीपेड प्लान्स भी लाई है। जो यूजर्स 149, 198, 299, 349, 398, 399, 448, 449, 498 और 509 रुपये का रिचार्ड कराएंगे उन्हें उसी वैल्यू वाला एक कूपन दिया जाएगा। जो यूजर्स 799, 999, 1699, 1999 और 9999 रुपये वाले प्लान लेंगे उन्हें हर प्लान पर 500 रुपये के क्रमश: 2,2,4,4,10, 20 कूपन मिलेंगे। बता दें कि रिलायंस जियो के आने के बाद से टेलीकॉम मार्केट में तेज प्रतिस्पर्धा दर्ज की जा रही है। जियो की तरफ ग्राहकों का तेजी से रुझान देखते हुए बाकी टेलीकॉम कंपनियों ने भी सस्ते प्लान्स की झड़ी लगा दी है।