Reliance JioFiber broadband: रिलायंस की JioFiber सर्विस पांच सितंबर से कमर्शियल तौर पर शुरू हो जाएगी। इस दिन ही कंपनी जियो फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स के दामों के बारे में भी बताया जाएगा। JioFiber के जरिए आपको मुफ्त में लैंडलाइन सर्विस का भी आनंद मिलेगा। इसके अलावा कंपनी सभी मोबाइल और लैंडलाइन कॉल्स पर भी फ्री वॉइस कॉलिंग की सेवा देगी। फिलहाल जियो गीगाफाइबर की सर्विस कमर्शियल टेस्टिंग के तौर पर चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है। ऐसे में जियो गीगाफाइबर का कनेक्शन जिन लोगों के पास है वह लोग MyJio app के जरिए लैंडलाइन कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। JioFixedVoice landline के लिए आपको यह करना होगा …
सबसे पहले आप MyJioApp में जाएं अपना JioGigafiber डिवाइस कनेक्शन चेक करें। इसके बाद रिचार्ज के विकल्प पर टैप करें। फिलहाल सभी प्लान्स फ्री हैं और खबर है कि JioFiber सेवा लॉन्चिंग के दो महीने तक फ्री रहेगी। इसके बावजूद भी आप JioGigaFiber कनेक्शन के लिए रिचार्ज बटन पर टैप करें। जब JioFixedVoice के लिए नोटिफिकेशन नजर आए तो प्रोसीड का विकल्प चुनें। इसके बाद जियो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा। आप ओटीपी टाइप करें और नियम और शर्तों पर सहमति जताते हुए आगे बढ़े। इसके बाद आपके सामने एक फ्लैश सामने आएगा कि आपका रिचार्ज सफल हो गया है। ध्यान रहें की इसके लिए फिलहाल को भुगतान नहीं किया जा रहा है। JioFixedVoice का नंबर आपको पहले ही मिल चुका होगा। आपके पास आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस और मेल आएगा। इस एसएमएस में आपके लैंडलाइन कनेक्शन के सक्रिय होने की सूचना होगी। इस मैसेज में लैंडलाइन नंबर और रिचार्ज संबंधी सारी जानकारी दी गई होगी।
10 अंकों वाला JioFixedVoice नंबर 6 स्मार्टफोन और एक लैंडलाइन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको कंपनी के निर्देशानुसार लैंडलाइन फोन को जियो फाइबर राउटर के RJ-11 पोर्ट से कनेक्ट करना होगा। सर्विस एक्टिवेट होने के बाद आप लैंडलाइन कॉल्स कर सकते हैं। इसके लिए पहले आपको अपने स्मार्टफोन में MyJio ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आपको लॉग इन करना होगा। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि JioFiber के लिए रजिस्टर्ड हुए नंबर के जरिए ही आपको लॉग इन करना है किसी अन्य नंबर से यह नहीं होगा। लॉग इन करने के बाद आप वॉइस कॉलिंग आसानी से एक्टविट कर सकते हैं। बता दें कि जियो कॉल ऐप स्मार्टफोन्स के लिए एक वैकल्पिक डायलर है। फ्री कॉलिंग की सुविधा के लिए यूजर को 10 अंकों वाले लैंडलाइन नंबर से रजिस्टर करना होगा।
जियो कॉल को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। डाउनलोड किए जाने के बाद आपको इस ऐप द्वारा मांगी जा रही परमिशन को ओके करना होगा। इसके बाद फिक्स्ड ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर SSID पर क्लिक करें। इसके बाद आपके जियो फाइबर के रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को टाइप करें। अब आप जियो फिक्स्ड वॉइस लैंडलाइन नंबर की मदद से अपने स्मार्टफोन से फ्री कॉलिंग कर सकेंगे।