रिलायंस जियो के ऑफिशियल लॉन्च (5 सिंतबर) के बाद जियो सिम और वाई-फाई हॉटस्पॉट्स आसानी से नहीं मिल रहे। हालांकि, ऐसा लगता है कि रिलायंस ने गुपचुप तरीके से एक नया JioFi 4G डिवाइस लॉन्च कर दिया है। ट्विटर पर राघवेंद्र नाम के यूजर ने नई JioFi डिवाइस की तस्वीरें पोस्ट कीं। यह पिछले JioFi 2 से बड़ा और OLED डिस्प्ले वाला डिवाइस है। इसके बॉक्स पर सिर्फ ‘जियोफाई’ लिखा हुआ है। डिवाइस का नया डिजाइन पिछले डिवाइसेज के कंप्यूटर माउस जैसे डिजाइन से अलग है, इसका लुक फ्लैट है और किनारे गोलाकार हैं। नए डिवाइस का डिस्प्ले वाई फाई कनेक्टिविटी, सिम कार्ड स्टेटस, बैटरी स्टेटस, ऑन/ऑफ स्टेटस और बहुत सारी जानकारी दिखाता है। इसके अलावा यह हाई डेफिनेशन वॉइस कॉल्स, वीडियो कॉल्स और जियो 4G वॉइस एप के जरिए मेसेजिंग की भी सुविधा देता है। यह पिछली डिवाइस से थोड़ा बड़ा है और इसमें 2,600 एमएएच की बैटरी दी गई है। इससे पहले वाले डिवाइसेज में 2,300 एमएएच की बैट्री थी। इस डिवाइस से एक साथ 10 डिवाइस कनेक्ट की जा सकेंगी और पूरी तरह चार्ज होने पर यह पांच घंटे का बैकअप देगी। इसके दाम 1,999 रुपए तय किए गए हैं और यह चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है।
जियोफाई पोर्टेबल वाई-फाई खरीदने के लिए आपको नजदीकी रिलायंस रिटेल, रिलायंस डिजिटल या डिजिटल एक्सप्रेस स्टोर पर जाना होगा। आपको अपने साथ अपना अड्रेस प्रूफ, पहचान पत्र ओरिजनल और फोटोस्टेट दोनों इसके अलावा अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर जाएं। इसके बाद रिलायंस स्टोर की तरफ से एक कॉल 18008901977 पर की जाएगी जिसके बाद आपका डाटा एक्टिवेट हो जाएगा। इसके बाद आपको Jio4GVoice एप डाउनलोड करना पड़ेगा। एप डाउनलोड करने के बाद 1977 पर कॉल करनी होगी जिसके बाद ही आपका वॉइसकॉल फीचर एक्टिवेट हो सकेगा। और अगर आप LYF पावर्ड जियोफाई डिवाइस खरीदते है तो आपको रिलायंस का प्रिव्यू ऑफर साथ में मिलेगा जिससे आप अनलिमिटेड इंटरनेट का फायदा उठा सकेंगे। यह सर्विस 90 दिनों के लिए मिलेगी। इंटरनेट के अलावा आपको कई और ऑफर रिलायंस प्रिव्यू के तहत मिलेंगे।
रिलायंस जियो से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।