Reliance Jio Work From Home Plans: Coronavirus in India के कारण देशभर में Lockdown 2.0 लागू है। कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दे दी है। घर से ऑफिस का काम कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस जियो के पास वर्क फ्रॉम होम पैक (Work From Home Plans) उपलब्ध है।

Reliance Jio 251 Plan Details

रिलायंस जियो के 251 रुपये वाले इस प्लान के साथ यूजर को प्रतिदिन 2GB डेटा दिया जाएगा, इस प्लान की वैलिडिटी 51 दिनों की है। इसका मतलब इस जियो प्लान के साथ कुल 102GB डेटा दिया जा रहा है। एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि इस प्लान के साथ कॉलिंग या फिर एसएमएस की सुविधा नहीं दी जा रही है।

 Reliance Jio Work From Home Data Plans

Reliance Jio Work From Home Data Plans: जानें, प्लान्स के बारे में (फोटो- माय जियो ऐप)

Reliance Jio 11 Data Voucher

रिलायंस जियो के 11 रुपये वाले डेटा वाउचर की। इस प्लान के साथ 800 एमबी डेटा के साथ अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 75 मिनट्स दिए जा रहे हैं।

Reliance Jio 21 Data Voucher

रिलायंस जियो के 21 रुपये वाले डेटा वाउचर की। इस प्लान के साथ जियो यूजर को 2GB डेटा के साथ अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 200 मिनट्स दिए जा रहे हैं।

Reliance Jio 51 Data Voucher

रिलायंस जियो के 51 रुपये वाले डेटा वाउचर की। इस प्लान के साथ यूजर को 6GB डेटा के साथ अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 500 मिनट्स दिए जा रहे हैं।

Reliance Jio Data Vouchers
Reliance Jio Data Vouchers: जानें, रिलायंस जियो प्लान्स के बारे में (फोटो- जियो डॉट कॉम)

Reliance Jio 101 Data Voucher

रिलायंस जियो के 101 रुपये वाले डेटा वाउचर की। इस प्लान के साथ जियो यूजर को 12GB डेटा के साथ अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 1000 मिनट्स दिए जा रहे हैं। एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि ऊपर बताए गए चारों डेटा वाउचर्स की वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी तक ही रहेगी।

WhatsApp यूज करते हुए इस तरह बचा सकते हैं डेटा, आजमाइए ये ट‍िप्‍स

WhatsApp Tips: व्हाट्सऐप पर किससे हुई सबसे ज्यादा बातें, इस आसान तरीके से जानें