Reliance Jio updates prepaid data plans: रिलायंस जियो ने चुपचाप एक नया डेटा-एड ऑन प्लान पेश कर दिया है। जियो के डेटा-ओनली प्रीडे प्लान की कीमत अब 11 रुपये से शुरू होती है। Jio के नए 11 रुपये वाले प्रीपेड पैक में 10 जीबी डेटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी 1 घंटा है। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी के पास पहले से कई किफायती डेटा एड-ऑन पैक हैं जिसमें ग्राहकों को ज्यादा डेटा ऑफर किया जाता है।

जियो के स्टैंडर्ड बूस्टर पैक से अलग ये ‘data-only’ पैक स्टैंडअलोन हैं और इ्न्हें यूज करने के लिए पहले से किसी एक्टिव प्लान की जरूरत नहीं होती। इन प्लान में कोई वॉइस या SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं।

अंतरिक्ष से आया सुनीता विलियम्स का बयान, सेहत खराब की खबरों पर दिया ये रिएक्शन, जानें NASA ने क्या कहा

जियो डेटा प्लान

  1. 11 रुपये वाला जियो डेटा प्लान: जियो के 11 रुपये वाले डेटा प्लान की वैलिडिटी 1 घंटा है और इसमें 10 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।
  2. 49 रुपये वाला जियो डेटा प्लान: जियो के 49 रुपये वाले डेटा प्लान की वैलिडिटी 1 दिन है और इसमें 25 जीबी डेटा मिलता है।
  3. 175 रुपये वाला जियो डेटा प्लान: जियो के 175 रुपये वाले प्लान की वैलि़डिटी 28 दिन है और इसमें 10 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा इस रिचार्ज पैक में 10 OTT ऐप्स के साथ JioCinema Premium, SonyLIV, ZEE5 का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।
  4. 219 रुपये वाला जियो डेटा प्लान: जियो के 219 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है और इसमें 30 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।
  5. 289 रुपये वाला जियो डेटा प्लान: जियो के 289 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है और इसमें 40GB डेटा ऑफर किया जाता है।
  6. 359 रुपये वाला जियो डेटा प्लान: जियो के 359 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है और इसमें 50GB डेटा मिलता है।

Jio data-only plans
नए डेटा-प्लान के साथ जियो का पोर्टफोलियो और बेहतर हो गया है और अब वैल्यू प्लान की संख्या बढ़ गई है। इससे पहले जियो के पास ज्यादा लॉन्ग-टर्म और OTT बंडल वाले प्लान ऑफर किए जा रहे हैं।