Reliance Jio True Unlimited 5G Data Plan: रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली इस टेलिकॉम कंपनी ने कम समय में एक बड़ा यूजरबेस तैयार किया। जियो ग्राहकों को अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में प्रीपेड, पोस्टपेड और इंटरनेशनल रोमिंग प्लान ऑफर किए जाते हैं। जियो यूजर्स को कई रिचार्ज प्लान में 1GB, 1.5GB, 2GB, 2.5GB और 3GB डेली डेटा वाले कई प्लान मिलते हैं। लेकिन जियो के पास कुछ ऐसे डेटा वाउचर्स भी हैं जिनमें ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डेटा (Unlimited 5G Data) के साथ-साथ 4G डेटा भी मिलता है।
सबसे खास बात है कि इन रिचार्ज प्लान को कंपनी ने किफायती दाम में उपलब्ध कराया है। जियो के ट्रू अनलिमिटेड 5जी प्लान की कीमत 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये है। आज हम आपको बता रहे हैं इन प्लान के बारे में जिन्हें आप अपने फोन नंबर पर चल रहे पहले से एक्टिव प्लान के साथ रिचार्ज कर एक्स्ट्रा डेटा पाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google Maps में आया Time Machine फीचर, 80 साल तक पुरानी तस्वीरें देख बढ़ेगा रोमांच, चेक करें डिटेल
51 रुपये वाला जियो ट्री अनलिमिटेड प्लान
जियो के 51 रुपये वाले डेटा प्लान की वैलिडिटी एक्टिव प्लान जितनी है। इस रिचार्ज में ग्राहकों को 3GB 4G डेटा मिलता है। लेकिन सबसे खास है कि अगर आप जियो के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इस प्लान में जियो 5जी डेटा (Jio 5G Data) ऑफर किया जाता है।
जियो के इस डेटा प्लान का फायदा सिर्फ उन यूजर्स को मिलता है जिनकी वैलिडिटी 1 महीना है और जिनमें 1.5 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। प्लान में मिलने वाले 3 जीबी 4जी डेटा के खत्म होने के बाद ग्राहक इस प्लान में 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट खर्च कर सकते हैं।
WhatsApp Trick: बिना नंबर सेव किए इस ट्रिक से किसी को भी भेजें व्हाट्सऐप मैसेज, बेहद आसान है तरीका
101 रुपये वाला अनलिमिटेड 5जी डेटा प्लान
जियो के 101 रुपये वाले डेटा पैक की वैलिडिटी एक्टिव प्लान जितनी होती है। इस रिचार्ज में ग्राहकों को 6GB डेटा ऑफर किया जाता है। यूजर्स इस प्लान में 5G डेटा का फायदा उठा सकते हैं।
जियो के इस डेटा प्लान को 1 जीबी डेली और 1.5 जीबी डेली डेटा प्लान के साथ रिचार्ज किया जा सकता है। 6जीबी हाई-स्पीड डेटा के खत्म होने के बाद ग्राहक 64Kbps से इस प्लान में डेटा खर्च कर सकते हैं।
151 रुपये वाला अनलिमिटेड 5जी प्लान
जियो के 151 रुपये वाले डेटा प्लान की वैलिडिटी भी एक्टिव जियो प्लान जितनी है। जियो के इस पैक में 9GB 4जी डेटा प्लान मिलता है। ग्राहक इस प्लान में 5G अनलिमिटेड डेटा प्लान ऑफर किया जाता है।
जिन जियो ग्राहकों के पास 2 से 3 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान है और 1.5 जीबी डेली डेटा मिलता है, वो इस प्लान को रिचार्ज करा सकते हैं। प्लान में मिलने वाले 9GB डेटा खत्म होने के बाद ग्राहक 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट चला सकते हैं।