Reliance Jio Infocomm ने अपनी 4G सेवाओं को शुरू करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि रिलायंस चार सर्किल को छोड़कर पूरे देश में सेवाएं देना शुरू करने जा रहा है। यह घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज के पहले तिमाही के नतीजों की समीक्षा करते हुए की गई। Reliance Jio में स्ट्रेटजी और प्लानिंग के प्रमुख, अंशुमान ठाकुर ने कहा, ”हमने सोचा था कि हम हमारे 850 MHz नेटवर्क के इंटीग्रेट होने के बाद लॉन्च करेंगे, क्योंकि हम लॉन्चिंग के बाद नेटवर्क पर काम नहीं करते रहना चाहते। लेकिन उससे इतर, हम पूरी तरह तैयार हैं।
READ ALSO: Reliance jio आने से पहले price war: idea के बाद airtel ने भी घटाए दाम, 67 फीसदी तक सस्ता हुआ नेट पैक
उन्होंने कहा कि कंपनी को राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाुड और केरल के लिए जरूर टेलीकाॅम डिपार्टमेंट के अप्रूवल्स 7 जुलाई को मिले हैं। ठाकु ने कहा, ”इन सर्किलों में नेटवर्क बिछाने में चार-छह सप्ताह लगेंगे। बाकी सभी सर्किल्स में हम पूरी तरह तैयार हैं।”