Reliance Jio Rs 1,028 vs Rs 1,029 prepaid plan: बात जब प्रीपेड प्लान की तो एक रुपया भी दो रिचार्ज प्लान में बड़ा फर्क कर सकता है। रिलायंस जियो के पास कई ऐसे प्लान हैं जिनकी कीमतों में बस 1 रुपये का फर्क है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो के 1028 और 1029 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी 1 रुपये का फर्क है लेकिन इनमें मिलने वाले फायदे यूनीक हैं। आपको आज बताते हैं कि जियो यूजर्स को इन दोनों प्लान में क्या फायदा मिलता है और दोनों में कौन बेस्ट है?

1028 रुपये वाला जियो प्रीपेड प्लान: (Jio Rs 1,028 prepaid plan)

रिलायंस जियो के 1028 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस प्लान में 2 जीबी डेली डेटा के हिसाब से कुल 168 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। जियो के इस प्रीपेड पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100SMS हर दिन मिलते हैं। जियो के इस प्लान में जियो के 5जी नेटवर्क पर यूजर्स को अनलिमिटेड 5जी डेटा भी मिलता है। हालांकि, इस प्लान में कई अतिरिक्त ऑफर भी दिए जाते हैं।

अब तक का सबसे बड़ा ऐप्पल फोन होगा iPhone 16 Pro Max? फैंस को मिल सकता है सरप्राइज, iPhone 15 Pro Max में दोगुनी स्टोरेज!

जियो के इस प्लान में 3 महीने के लिए Swiggy One Lite का सब्सक्रिप्शन मिलता है जिसकी वैल्यू 600 रुपये है।

1029 रुपये वाला जियो प्रीपेड प्लान: एंटरटेनमेंट प्लान

सिर्फ 1 रुपये के फर्क में 1029 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में जियो 2 जीबी डेली डेटा के साथ कुल 168 जीबी डेटा ऑफर करती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस हर दिन ऑफर किए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। लेकिन Swiggy सब्सक्रिप्शन की जगह ग्राहकों को Prime Video Mobile Edition सब्सक्रिप्शन 84 दिनों के लिए मिलता है। यानी आप बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए अपना पसंदीदा कॉन्टेट मुफ्त देख सकते हैं।