Jio Recharge, Jio Data Pack: रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स (Jio Prepaid) को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के मकसद से नए-नए प्लान्स (Jio Plans) लेकर आती रहती है।जियो ने अब एक नया डेटा पैक उतारा है जिसकी कीमत 222 रुपये है। इस जियो पैक का फायदा आखिर कौन-कौन से यूजर्स उठा सकेंगे और इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स और वैलिडिटी क्या है, आइए आपको बताते हैं।
Reliance Jio Recharge: Jio 222 Plan Details
इस प्लान में 1 साल के Disney Plus Hotsar VIP सब्सक्रिप्शन के अलावा कुल 15GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। बात रही इस प्लान की वैलिडिटी की तो इस प्लान की वैधता मौजूदा प्लान जितनी मिलेगी।
Reliance Jio Disney+ Hotstar VIP: ऐसे करें एक्टिवेट
रिलायंस जियो यूजर को सबसे पहले Disney Plus Hotstar ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उस जियो नंबर से लॉग-इन करें जिसपर रीचार्ज कराया हुआ है। ओटीपी डालकर आप लॉग-इन कर सकते हैं।

इस प्लान का फायदा Jio Prepaid के चुनिंदा यूजर्स को होगा जिन्होंने वार्षिक सब्सक्रिप्शन वाला प्लान लिया हुआ है। ऐसे यूजर्स जिन्हें सालाना प्लान में कॉम्प्लिमेंट्री OTT सर्विस का लाभ नहीं मिलता है। यह Jio Data Pack उन जियो सब्सक्राइबर्स के लिए लाइव कर दिया गया है जिन्होंने Jio annual plan लिया हुआ है।
Jio Offer: Reliance Jio 401 Plan
401 रुपये वाले रिलायंस जियो प्रीपेड प्लान के साथ हर रोज 3GB डेटा दिया जाएगा, साथ ही 6GB एक्सट्रा हाई-स्पीड डेटा भी मिलेगा। यह प्लान जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल, जियो टू लैंडलाइन अनलिमिटेड कॉल और अन्य नेटवर्क के लिए 1000 मिनट्स और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं।
डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन के अलावा यूजर्स के लिए Jio Cinema समेत अन्य जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस लिस्ट में केवल एक ही यह ऐसा प्लान है जो कम वैलिडिटी के साथ आता है, अन्य सभी प्लान्स में अच्छी खासी वैधता मिलती है।
इसके अलावा 5 जियो प्लान्स (Jio Plans) और हैं जो डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। इन प्लान्स के साथ कितना डेटा, कॉलिंग आदि क्या-क्या बेनिफिट्स और वैलिडिटी मिलती है, जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
Non Chinese Smartphones: Flipkart Sale में Asus स्मार्टफोन्स पर भारी छूट, मिलेंगे ढेरों ऑफर्स भी
Nokia 5310 की सेल शुरू, ये हैं फोन के बेस्ट फीचर्स, जानें ऑफर्स और कीमत