Reliance Jio Recharge Plans: आपकी भी अगर डेटा खपत ज्यादा नहीं है और आप प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा वाला Prepaid Plan तलाश रहे हैं तो हम आपको आज रिलायंस जियो के हर दिन 1.5 जीबी डेटा वाले प्लान्स के बारे में जानकारी देंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जियो के पास हर रोज 1.5 जीबी डेटा वाले 5 प्लान्स मौजूद हैं और इनमें से एक प्लान में यूजर को Disney+ Hotstar का भी फायदा मिलता है।
Reliance Jio Prepaid: Jio 199 Plan
200 रुपये से कम में मिलने वाले इस प्लान के साथ यूजर को हर दिन 1.5 जीबी डेटा के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसका मतलब यह हुआ कि इस Jio Plan में यूजर्स को कुल 42 जीबी डेटा मिलेगा। अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स और जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं।
Reliance Jio Recharge Plans: Jio 399 Plan
400 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले इस प्लान के साथ भी प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है लेकिन यह प्लान 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसका मतलब यह प्लान कुल 84 जीबी डेटा ऑफर करता है। प्रतिदिन 100 एसएमएस, जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 मिनट्स दिए जाते हैं।
Jio 555 Plan: 600 रुपये से कम में मिलने वाले इस प्लान के साथ हर रोज 1.5GB डेटा के अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस और जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल और अन्य नेटवर्क पर एफयूपी लिमिट के साथ 3000 मिनट्स मिलते हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है यानी इस प्लान में कुल 126 जीबी डेटा मिलेगा।
Jio 777 Plan: 800 रुपये से कम में मिलने वाले इस प्लान के साथ यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी डेटा 84 दिनों की वैधता के साथ मिलता है। लेकिन इस प्लान की एक खास बात यह है कि इस प्लान के साथ यूजर्स को 399 रुपये की कीमत वाला Disney Plus Hotstar बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मिल जाता है।
इस प्लान में यूजर्स को कुल 131 जीबी डेटा (126 जीबी डेटा के साथ एक्सट्रा 5 जीबी डेटा) ऑफर किया जाता है। जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3000 मिनट्स दिए जाते हैं। प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं।
Jio 2121 Plan: अगर आप हर महीने रीचार्ज करने के झंझट से छुटकारा चाहते हैं तो जियो के पास 336 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान भी है। इस प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डेटा, जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12000 मिनट्स दिए जाते हैं।
ये भी पढ़ें- LG Rollable Phone: लॉन्च से पहले रोलेबल डिस्प्ले वाले इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक
प्रतिदिन 100 एसएमएस भी आपको इस जियो प्लान के साथ मिल जाएंगे। यह प्लान यूजर्स को कुल 504 जीबी डेटा ऑफर करता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये सभी Jio Plans के साथ यूजर को Jio Cinema समेत अन्य जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया जाता है।