Reliance Jio Postpaid Plans: Coronavirus या कह लीजिए की COVID 19 के चलते घर से ऑफिस का काम कर रहे हैं और ऐसे में आपकी डेटा खपत काफी बढ़ गई है और ऐसे में आपके मौजूदा प्लान में मिलने वाला डेटा जल्दी समाप्त हो जाता है तो हम आज आपको 600 रुपये से कम में एक ऐसे Jio Plan के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देंगे जो हर दिन आपको कम से कम 3.3GB डेटा मुहैया कराए।
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी जियो ने हाल ही में अपने नए Jio Postpaid Plans उतारे हैं और इसमें एक ऐसा प्लान भी शामिल है जो आपको आपके 600 रुपये से कम बजट में ज्यादा डेटा तो देगा लेकिन साथ ही OTT Apps का भी फ्री एक्सेस प्रदान करेगा।
Jio 599 Postpaid Plan
599 रुपये वाले इस जियो पोस्टपेड प्लस प्लान के साथ यूज़र्स को हर महीने 100GB डेटा ( लगभग 3.3 जीबी डेटा प्रतिदिन) के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिलती है।
इस प्लान की एक खास बात यह है की इस Jio Plan में 200GB तक डेटा रोलओवर की सुविधा भी यूज़र्स को मिलेगी। बता दें की इस प्लान में 1 अतिरिक्त फैमिली सिम कार्ड भी उपलब्ध होगा।
Jio की आधिकारिक वेबसाइट जियो डॉट कॉ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की 100GB डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद प्रति जीबी 10 रुपये का चार्ज लगेगा।
डेटा के अलावा OTT Apps का भी मज़ा
Jio ने अपने इस प्लान में यूज़र्स के एंटरटेंमेंट का भी पूरा ध्यान रखा है। बता दें की इस जियो पोस्टपेड प्लान के साथ यूज़र्स को Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar VIP का मुफ्त एक्सेस दिया जाएगा।