Reliance Jio के पास कई कैटिगिरी में रिचार्ज प्लान मौजूद है। बात करें कंपनी के सबसे पॉप्युलर मोबाइल प्लान (Popular Mobile Plans) की तो इनकी कीमत 299 रुपये से शुरू होती है। रिलायंस जियो की वेबसाइट पर पॉप्युलर मोबाइल प्लान कैटिगिरी में 3 रिचार्ज पैक मौजूद हैं। इनका दाम 299 रुपये, 719 रुपये और 2,999 रुपये है। इन प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली डेटा ऑफर किया जाता है। इस पैक में 912.5GB तक डेटा मिलता है। जानें जियो के इन रिचार्ज पैक में मिल रहे सभी फायदों के बारे में…

299 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान

299 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डेटा के हिसाब से कुल 56 जीबी डेटा मिलता है। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इस पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। यानी यूजर्स देशभर में किसी भी नेटवर्क पर लोकल, एसटीडी और वॉइस कॉलल कर सकते हैं। प्लान में 100 SMS हर दिन ऑफर किए जाते हैं।

जियो के इस नए प्लान में ग्राहकों को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा भी कंपनी ग्राहकों को देती है।

719 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान

रिलायंस जियो के 719 रुपये वाले प्ला की वैलिडिटी 84 दिन है। इस प्लान में ग्राहकों को 2 जीबी डेटा हर दिन के हिसाब से कुल 168 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में मिलने वाले डेली डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। जियो के इस रिचार्ज पैक में देशभर में अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। ग्राहक कुल 100SMS ऑफर किए जाते हैं।

जियो ग्राहकों को इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। 5G डेटा का इस्तेमाल कर रहे ग्राहक इस प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा चला सकते हैं।

2,999 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
रिलायंस जियो के 2999 रुपये वाले जियो प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। इस प्लान में 2.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। यानी ग्राहक कुल 912.5GB डेटा का फायदा ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड 64Kbps रह जाती है। ग्राहक प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा ले सकते हैं।

जियो के इस पैक में देशभर में अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल की सुविधा मिलती है। इस रिचार्ज पैक में 100 SMS हर दिन ऑफर किए जाते हैं।

जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्यॉरिटी और जियो क्लाउड की सुविधा इस प्लान में फ्री मिलती है। गौर करने वाली बात है कि इस प्लान में 23 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर की जाती है। ग्राहकों को कुल 75gB एक्स्ट्रा हाई-स्पीड डेटा इस पैक में मिलता है।