Jio Work From Home Plans: टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने COVID 19 Coronavirus Lockdown में अपने यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा डेटा देने के लिए हाल ही में एक नया प्लान और तीन डेटा एड-ऑन पैक्स उतारे थे लेकिन अब कंपनी ने अपने एड-ऑन पैक्स में बड़ा बदलाव किया है।

Jio के ये नए वर्क फ्रॉम होम पैक्स की कीमत 151 रुपये, 201 रुपये और 251 रुपये है। इस पैक्स में पहले उतने दिनों की वैलिडिटी मिलती थी जितनी आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी थी लेकिन अब Jio 151 Plan, Jio 201 Plan और Jio 251 Plan के साथ यूजर को सिर्फ 30 दिनों की वैलिडिटी ही मिलेगी। बता दें कि रिलायंस जियो ने इन पैक्स के साथ मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।

Jio 151 Plan

151 रुपये वाले जियो एड ऑन पैक के साथ यूजर को 30GB अतिरिक्त हाई-स्पीड डेटा मिलेगा तो वहीं Jio 201 Plan के साथ 40GB हाई-स्पीड डेटा और Jio 251 Plan के साथ 50GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाएगा। Reliance Jio के ये एड-ऑन पैक्स उन लोगों के बेहद काम आएंगे जिनका डेली डेटा समाप्त हो गया है और वह अतिरिक्त डेटा चाहते हैं।

इन तीनों पैक्स के अलावा रिलायंस जियो ने 2399 रुपये वाला नया प्लान (Jio 2399 Plan) भी उतारा था। इस प्लान के साथ यूजर को हर रोज 2GB डेटा, जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12000 मिनट्स और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

Reliance Jio work from home plan
Jio work from home Plan: जानें, रिलायंस जियो प्लान्स के बारे में (फोटो- जियो डॉट कॉम)

ऊपर बताए गए जियो एड-ऑन पैक्स के अलावा जियो के पास चार पैक्स और भी हैं। Jio 11 Plan, Jio 21 Plan, Jio 51 Plan और Jio 101 Plan। आप यदि जियो के इन पैक्स से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।

COVID-19 India Tracker Live: Corona के भारत में कितने मरीज, यहां मिलेगी आपको आधिकारिक जानकारी

Airtel दे रहा 100 रुपये से कम में 12GB डेटा, जानें जरूरी डिटेल्स