Reliance Jio ने पिछले साल भारत में अपना पहला 4G स्मार्टफोन JioPhone Next लॉन्च किया था। जियोफोन नेक्स्ट को कंपनी ने Google की साझेदारी में मिलकर उपलब्ध कराया था। जियो के इस फोन को खासतौर पर पहली बार स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। अब रिलायंस का यह 4जी स्मार्टफोन 4,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। अगर आप खुद एक सेकंडरी 4G फोन चाहते हैं तो भी जियोफोन नेक्स्ट एक बढ़िया विकल्प है। आपको बताते हैं जियो के इस 4जी फोन के बारे में सबकुछ…
JioPhone Next Display
जियोफोन नेक्स्ट में 5.45 इंच डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 720 x 1440 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। रिलायंस जियो का यह स्मार्टफोन एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन ऑफर करता है।
JioPhone Next Camera
जियोफोन नेक्स्ट में अपर्चर एफ/1.3 के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.4 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। रियर कैमरा एलईडी फ्लैश लाइट जबकि फ्रंट कैमरा डिस्प्ले फ्लैश सपोर्ट के साथ आता है। जियो के इस फोन का कैमरा HDR मोड, नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, फोटो, वीडियो, ट्रांसलेट, टाइमर सेटिंग जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। फोन से 30fps पर 1080 पिक्सल तक रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
JiPhone Next Battery
जियोफोन नेक्स्ट को पावर देने के लिए 3500mAh पॉलिमर बैटरी दी गई है जो 5V/1.5A चार्जिंग सपोर्ट करती है।
JioPhone Next Chipset, Ram, Storage
जियोफोन नेक्स्ट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन QM215 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308GPU दिया गया है। स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
जियोफोन नेक्स्ट 4G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। यह हैंडसेट ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, माइक्रो यूएसबी और OTG सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में एक्सीलेरोमीटर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौजूद हैं। बता दें कि ऐमजॉन इंडिया से जियोफोन नेक्स्ट को खरीदने पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है।
29 अगस्त, 2022 को रिलायंस जियो की 45वीं AGM में कंपनी द्वारा पहला किफायती 5G फोन लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी एजीएम में Jio 5G और JioPhone 5G स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है।