रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को एक शानदार ऑफर के तहत एक फोन और 6 महीने तक कॉलिंग की सुविधा सिर्फ 1,095 रुपए में दे रही है। रिलायंस जियो यह सुविधा अपने जियो फोन न्यू ईअर ऑफर के तहत दे रही है। इस ऑफर के तहत उपभोक्ता 501 रुपए में एक जियो फोन, 99 रुपए में डाटा वाउचर और 6 माह तक कॉलिंग की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि यह ऑफर ‘जियो फोन मानसून हंगामा ऑफर’ के तहत ही लागू हो सकता है। बता दें कि जियो फोन मानसून हंगामा ऑफर हाल ही में लॉन्च हुआ है। इस ऑफर के तहत उपभोक्ता को अपना पुराना चालू फोन देकर सिर्फ 501 रुपए में नया जियो फोन मिल सकता है।
जियो फोन न्यू ईअर ऑफर का फायदा उठाने के लिए उपभोक्ता को सबसे पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जियो फेस्टिव गिफ्ट कार्ड 1,095 रुपए में खरीदना होगा। इस गिफ्ट कार्ड की खरीद के बाद कंपनी की तरफ से इस कार्ड की डिलीवरी उपभोक्ता के घर पर की जाएगी। डिलीवरी ना होने की स्थिति में कंपनी के ऑफलाइन स्टोर्स से इस कार्ड को लिया जा सकता है। उपभोक्ता के पास जब यह कार्ड आएगा, तो उन्हें इसे जियो को स्टोर्स पर जाकर देना होगा। कार्ड देने के बाद कंपनी के प्रतिनिधि एक्सचेंज ऑफर में दिए जाने वाले फोन और चार्जर की कंडीशन को चेक करेगा। इसके बाद उपभोक्ता को नया जियो फोन और जियो सिम कार्ड मिल सकेगा। जियो का गिफ्ट कार्ड 12 महीने की वैलेडिटी के साथ आएगा।
जियो फोन की बात करें तो इसमें 2.4 इंच का QVGA TFT डिस्पले दिया गया है। यह फोन ड्यूल प्रोसेसर है और KaiOS पर चलता है। फोन में 128 एमबी रैम और 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2000mAh की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 15 दिन तक पॉवर बैकअप दे सकती है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में वीजीए कैमरा लगा है। जियो फोन 4जी, VoWiFi, 3.5G, 2G, ब्लूटूथ, जीपीएस और एनएफसी सपोर्टेड है।