Reliance Jio, JioFi 4G wireless hotspot: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। इस खास Jio Offer के तहत कंपनी जियोफाई 4जी वायरलेस हॉटस्पॉट खरीदने पर ग्राहकों को फ्री डेटा और कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध करा रही है। आइए आपको इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में जानकारी देते हैं।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इस ऑफर के तहत Reliance Jio के इस नए डिवाइस को खरीदने पर यूजर को 5 महीने तक फ्री 4जी डेटा के साथ जियो-टू-जियो अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग भी मिल रही है।
JioFi hotspot Price की बात करें तो इसकी कीमत 1,999 रुपये है। यदि ग्राहक इस जियो ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो उन्हें कोई भी एक जियोफाई प्लान लेना होगा।
रिलायंस डिजिटल स्टोर से जियोफाई हॉटस्पॉट खरीदने और जियो सिम एक्टिवेट होने के बाद ग्राहकों को तीन JioFi plans में से किसी भी एक प्लान से एक्टिवेट करना होगा।
एक्टिवेटेड सिम जियोफाई डिवाइस में डालने के बाद आपका प्लान अगले ही घंटे शुरू हो जाएगा। प्लान का एक्टिवेशन स्टेटस आप MyJio App के जरिए भी चेक कर सकते हैं।
बता दें की ग्राहक चाहें तो JioFi डिवाइस को कंपनी की आधिकारिक साइट से भी खरीद सकते हैं। आइए आपको जियोफाई प्लान्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
JioFi Plans
सबसे किफायती प्लान 199 रुपये का है, इस प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलता है और इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। 99 रुपये अधिक खर्च कर आप जियो प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं और फिर हर रोज 1.5 जीबी डेटा के अलावा अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉल और अन्य नेटवर्क पर 1000 मिनट्स और 140 दिनों के लिए 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेंगे।
दूसरा ऑप्शन है, 249 रुपये का। इसमें यूजर को हर रोज 2GB डेटा 28 दिनों की वैधता के साथ दिया जा रहा है। इस पैक के साथ भी 99 रुपये देकर आप जियो प्राइम मेंबरशिप भी ले सकते हैं और फिर प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉल और अन्य नेटवर्क पर 1000 मिनट्स और 112 दिनों के लिए 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेंगे।

तीसरा ऑप्शन है 349 रुपये का। इस प्लान में हर रोज 3 जीबी डेटा मिलेगा 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ। इस प्लान के साथ भी 99 रुपये देकर आप जियो प्राइम मेंबरशिप भी ले सकते हैं और फिर प्रतिदिन 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉल और अन्य नेटवर्क पर 1000 मिनट्स और 84 दिनों के लिए 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलेंगे। अधिक जानकारी आप जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
Infinix Smart 5 लॉन्च, 4 कैमरे और 5000 mAh की दमदार बैटरी समेत मिलेंगी ये खूबियां
BSNL का नया प्लान, मिलेगा 80GB डेटा समेत अन्य बेनिफिट्स, कीमत 400 रुपये से कम