रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को प्रति दिन चार जीबी डेटा देने की पेशकश की है। ग्राहकों को इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए 509 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन होगी। कंपनी ने इसी तरह ग्राहकों को रोजाना पांच जीबी हाईस्पीड डेटा देने की पेशकश की है। खबर के मुताबिक इस पैक का लाभ उठाने के लिए जियो यूजर्स को 799 रुपए खर्च करने होगी।

उल्लेखनीय है कि जियो इसके अलावा ग्राहकों को रोजाना दो जीबी डेटा देने की भी पेशकश कर रहा है। 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस रिचार्ज के लिए ग्राहकों को 198 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इसका मतलब है कि रियायंस जियो के ग्राहकों को 198 रुपए में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 56 डीबी डेटा और रोजाना अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी होगी। इसके अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे।

खास बात है कि ग्राहक 2जीबी प्रतिदिन वाली कैटेगिरी में अपना प्लान की वैलिडिटी भी बढ़ा सकते हैं। जियो के मुताबिक ग्राहक अपने वैलिडिटी को 398 रुपए के रिचार्ज में 70 दिनों तक बढ़ा सकते हैं। इस दौरान जियो यूजर्स को 140 जीबी डेटा मिलेगा। अगर 400 रुपए से ऊपर के प्लान के बारे में बात करें तो जियो यूजर्स 448 रुपए का प्रीपैड प्लान और और 498 रुपए वाले प्रीपैड प्लान का लाभ भी उठा सकते हैं।

448 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिनों तक रोजाना दो जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे। 498 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को इसी तरह की सेवाएं मिलेगी मगर वैलिडिटी बढ़कर 91 दिन हो जाएगी।