देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी में से एक Reliance Jio ने तीन नए JioFi रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी के ये तीनों नए प्लान पोस्टपेड हैं और एक महीने की वैलिडिटी ऑफर करते हैं। कंपनी के नए JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट को खरीदने पर इन प्लान्स का फायदा ग्राहक उठा सकेंगे। बता दें कि JioFi डिवाइस को कंपनी फ्री ऑफर करती है। लेकिन यह रिटर्नेबल (वापसी) की शर्त के साथ मिलती है। नए Reliance Jio Recharge Plan को 249 रुपये, 299 रुपये और 399 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। आइये आपको बताते हैं रिलायंस जियोफाई रिचार्ज प्लान के बारे में सबकुछ

Reliance JioFi Recharge Plans

249 रुपये वाला जियोफाई रिचार्ज प्लान
249 रुपये वाले जियोफाई रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को 30 GB डेटा ऑफर करती है। बता दें कि इस प्लान में किसी तरह की एसएमएस और वॉइस सुविधा नहीं मिलती है। बता दें कि इस प्लान में साथ मिलने वाला JioFi डॉन्गल वापसी की शर्त के साथ आता है और इसका लॉक-इन पीरियड 18 महीने है।

299 रुपये वाला जियोफाई रिचार्ज प्लान
299 रुपये वाले जियोफाई रिचार्ज प्लान में हर महीने 40 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में भी कोई वॉइस या एसएमएस सुविधा नहीं है। जियोफाई डॉन्गल के लिए लॉक-इन पीरियड 18 महीने ही है।

349 रुपये वाला जियोफाई रिचार्ज प्लान
349 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में रिलायंस जियो ग्राहकों को 50 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। जियोफाई डॉन्गल के लिए लॉक-इन पीरियड 18 महीने ही है और बाकी प्लान की तरह इसमें भी कोई वॉइस कॉलिंग और एसएमएस सुविधा नहीं दी जाती है।

गौर करने वाली बात है कि जियोफाई पोस्टपेड ऑफर्स सिर्फ रजिस्टर्ड बिजनेस यूजर्स के लिए ही हैं। इसलिए पोस्टपेड प्लान लेने के लिए कम से कम 200 रुपये का पहला रिचार्ज प्लान होना चाहिए। जियोफाई की वेबसाइट के मुताबिक, हर महीने मिलने वाले हाईस्पीड डेटा के खत्म होने के बाद, इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी।

बता दें कि जियोफाई डॉन्गल को पर्सनल हॉटस्पॉट क्रिएट करने में इस्तेमाल किया जा सकता है। यूजर्स अपनी सुविधा के मुताबिक कहीं भी 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी के जरिए इंटरनेट चला सकते हैं।