Reliance Jio जल्द ही अपने ग्राहकों को देशभर में 5G नेटवर्क रोलआउट करने की तैयारी कर रही है। जियो ही देश की वह टेलिकॉम कंपनी है जिसने देश में सबसे पहले किफायती और सस्ते रिचार्ज प्लान पेश कर धूम मचा दी थी। फिलहाल जियो ग्राहकों के पास अलग-अलग प्राइस कैटिगिरी और डेली डेटा के हिसाब से प्रीपेड पैक चुनने का विकल्प है। लेकिन अगर आप ज्यादा डेटा इस्तेमाल नहीं करते हैं और सिर्फ कॉलिंग के लिए Jio Recharge Pack चाहते हैं तो मुकेश अंबानी की लीडरशिप वाली जियो के पास 3 ऐसे Value Plan हैं जो अनलिमिटेड कॉलिंग देते हैं। जानें 155 रुपये से शुरू होने वाले इन रिचार्ज प्लान के बारे में सबकुछ…
1,559 रुपये वाला जियो रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो के 1,559 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 336 दिन है। इस प्लान में कंपनी कुल 24 जीबी 4G डेटा ऑफर करती है। जियो के प्लान में 24 जीबी डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। ग्राहकों को इस प्रीपेड पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल भी ऑफर की जाती है। यानी देशभर में किसी भी नेटवर्क पर लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल फ्री हैं।
जियो के इस सालाना प्रीपेड प्लान में जियो ग्राहकों को कुल 3600 एसएमएस भी फ्री दिए जाते हैं। प्लान में जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्योरिटी और जियोक्लाउड की सुविधा भी कंपनी ऑफर करती है।
395 रुपये वाला जियो रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो के 395 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस पैक में कुल 6 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। और इस 6 जीबी डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। ग्राहकों को कंपनी इस प्रीपेड पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा भी ऑफर की जाती है। बात करें मैसेज की तो 1000 एसएमएस भी इस प्लान में दिए जाते हैं। जियो का यह प्लान जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्योरिटी और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन फ्री ऑफर करता है।
155 रुपये वाला जियो रिचार्ज प्लान
जियो के 155 रुपये वाले रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में कुल 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। इस 2 जीबी डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 Kbsp रह जाती है। कंपनी ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 300 एसएमएस भी फ्री ऑफर करती है।
बाकी दोनों प्रीपेड पैक की तरह ही जियो के इस प्लान में भी जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्योरिटी और जियो क्लाउड को फ्री इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है।