रिलायंस जियो ने मार्केट में आने के बाद नए नए रिकॉर्ड बनाए हैं। सबसे पहले तो यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड है कि आते ही कंपनी ने अपने सभी यूजर्स को फ्री में अनलिमिटेड इंटरनेट, कॉलिंग और मैसेज की सुविधा दी। कंपनी का दावा है कि उसने बहुत कम समय में अपने यूजर्स की संख्या 10 करोड़ कर ली। अब कंपनी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। रिलायंस जियो के सूत्रों के मुताबिक रिलायंस जियो के मायजियो ऐप को लोगों ने इतनी बार डाउनलोड किया कि वह 10 करोड़ का आंकड़ा छूने वाला दूसरा भारतीय ऐप बन गया है। यह 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड होने वाला दूसरा भारतीय मोबाइल ऐप और किसी कंपनी का पहला सेल्फकेयर ऐप बन गया है। हॉटस्टार के भी 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स हैं। जहां तक एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्यूलर के सेल्फकेयर ऐप का सवाल है तो गूगल प्ले स्टोर पर इन्हें एक करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने कुछ समय पहले ही अपने यूजर्स के लिए नए रिचार्ज पैक लॉन्च किए थे। इसमें सबसे सस्ता रिचार्ज 19 रुपये का है। इसकी वैधता 1 दिन की है। इसमें एक दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज के साथ 200MB हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा जियो यूजर्स के लिए 399 रुपये का धन धना धन ऑफर भी मौजूद है। इसमें 84 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट, कॉलिंग और मैसेज की सुविधा दी जा रही है। इसमें कंपनी की एक शर्त है कि हाई स्पीड का रोजाना एक जीबी डेटा ही मिलेगा। एक जीबी की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट तो चलता रहेगा लेकिन इसकी स्पीड 128kbps की हो जाएगी।

इसके अलावा जियो का 309 रुपये का भी एक रिचार्ज है जिसमें 56 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। इसमें भी 56 दिन तक रोजाना 1जीबी डेटा मिलता रहेगा। इसके अलावा इसके साथ भी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इसके अलावा 509 रुपये के रिचार्ज में यूजर को 56 दिन की वैधता मिलेगी। इसमें रोजाना 2जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। जियो के 49, 96, 149, 349, 999,1,999, 4,999, 9,999 रुपये के रिचार्ज पैक भी हैं।