Reliance Jio Launches 222 rupees Plan: Reliance Jio ने देश में नया रिचार्ज प्लान पेश कर दिया है। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 222 रुपये वाला नया रिचार्ज पेश किया है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो ने नए रिचार्ज पैक को खासतौर पर FIFA World Cup के लिए लॉन्च किया है। यह एक 4G डेटा-ओनली वाउचर प्लान है जिसका मतलब है कि पहले से ऐक्टिव जियो प्लान वाले यूजर्स अतिरिक्त डेटा के लिए इस प्ला को रिचार्ज करा सकते हैं।

Reliance Jio Rs 222 Offer

रिलायंस जियो का 222 रुपये वाला रिचार्ज पैक खासतौर पर उन लोगों के लिए जिन्हें हर दिन 2 जीबी से ज्यादा डेटा चाहिए। यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जिनके पास पहले से ऐक्टिव बेस प्लान है। अगर रिलायंस जियो यूजर्स के पास पहले से कोई जियो रिचार्ज प्लान है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, वॉइस कॉल और दूसरे बेनिफिट मिलते हैं, उनके लिए 222 रुपये वाला प्लान काफी काम का है।

222 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान में 50 जीबी हाई-स्पीड 4G डेटा मिलता है। प्राइमरी प्लान के 2 जीबी डेटा खत्म होने पर यूजर्स 222 रुपये वाले रिचार्ज वाउचर में मिलने वाले डेटा को इस्तेमाल कर सकते हैं।

50 जीबी डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps रह जाती है। जैसा कि हमने बताया कि यह प्लान एक 4G डेटा वाउचर है। इसका मतलब है कि इस प्लान में यूजर को वॉइस कॉल, SMS या फ्री OTT जैसी सर्विसेज नहीं मिलेंगी।

जियो के इस 4जी डेटा वाउचर सब्सक्राइब करने के लिए यूजर्स को MyJio ऐप या फिर जियो की वेबसाइट पर जाना होगा। इस प्लान को जियो ने ‘Football World Cup data pack’ नाम दिया है और यह ऐप व वेबसाइट के रिचार्ज सेक्शन में उपलब्ध है।

‘Football World Cup data pack’ नाम से जाहिर है कि जियो FIFA World Cup 2022 खत्म होने के बाद इस प्लान को बंद कर सकती है। कंपनी ने इस बारे में अभी किसी जानकारी का खुलासा नहीं किया है।