रिलायंस जियो ने 103 रुपये वाला नया Flexi Data Pack लॉन्च कर दिया है। जिन लोगों को OTT बेनेफिट्स के साथ शॉर्ट-टर्म डेटा एक्सेस की तलाश है, जियो का यह प्लान उन यूजर्स के लिए है। जियो का यह रिचार्ज पैक 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है जिसे यूजर्स पूरे वैलिडिटी पीरियड के दौरान जैसे चाहें इस्तेमाल कर सकते हैं।

103 रुपये वाला Jio Flexi Data Pack

डेटा बेनेफिट के अलावा जियो के 103 रुपये वाले Flexi Pack में सब्सक्राइबर्स को एक प्रीमियम OTT एंटरटेनमेंट चुनने का विकल्प मिलता है। ग्राहक MyJio वाउचर में जाकर इसे क्लेम कर सकते हैं। यूजर्स अपने कॉन्टेन्ट प्रेफरेंस के मुताबिक, तीन कैटेगिरी सिलेक्ट कर सकते हैं। हिंदी एंटरटेनमेंट ऑप्शन में JioHotstar, Sony LIV और ZEE5 का एक्सेस शामिल है।

iPhone लॉक हो गया? इस आसान ट्रिक से खुद ही अनलॉक करें, सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं!

वहीं International Entertainment में JioHotstar, FanCode, Lionsgate Play और Discovery+ का विकल्प मिलता है। जबकि Regional Entertainment में ग्राहकों को JioHotstar, Sun NXT, Kanchha Lannka और Hoichoi का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।

जिस भी ओटीटी सब्सक्रिप्शन को ग्राहक सिलेक्ट करते हैं, वह रिडेम्प्शन की तारीख से 28 दिन तक वैलिड रहता है। ध्यान देने वाली बात है कि ग्राहकों को रिचार्ज के 28 दिन के भीतर यह वाउचर रिडीम करना होगा। प्लान में Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, FanCode और Hoichoi प्लेटफॉर्म का एक्सेस JioTV ऐप के जरिए मिलता है।

Jio vs Airtel vs Vi: किसका 799 रुपये वाला प्रीपेड प्लान देता है सबसे ज्यादा फायदा?

जियो का 500 रुपये वाला Happy New Year Plan

 Jio Happy New Year 2026 रिचार्ज प्लान की कीमत 500 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को डेटा, वॉइस और OTT सब्सक्रिप्शन ऑफर किए जाते हैं। 500 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में कुल 56 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। ग्राहक हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इस पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। ग्राहक हर दिन 100SMS इस्तेमाल कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर