Reliance Jio ने सोमवार (28 अगस्त 2023) को अपने 3 नए पॉकेट-फ्रेंडली प्रीपेड प्लान का ऐलान कर दिया। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो के प्रीपेड इंटरनेशनल रोमिंग प्लान की कीमत 1499 रुपये से शुरू होती है। बता दें कि नए Jio Roam More Prepaid Plan को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46th Annual General Meeting (AGM) से पहले लॉन्च किया गया। जियो के लेटेस्ट इंटरनेशनल प्लान में ज्यादा डेटा और कॉलिंग मिनट ऑफर किए जा रहे हैं और ये प्लान 44 देशों में उपलब्ध हैं। आपको बताते हैं नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से…

Reliance Jio International ‘Roam More’ Plans

जियो के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 1,499 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को 150 कॉलिंग मिनट और 100 SMS ऑफर किए जा रहे हैं। इस रिचार्ज की वैलिडिटी 14 दिन है। जियो इस प्लान में 1GB मोबाइल डेटा दे रही है। हालांकि, ग्राहकों से सभी इनकमिंग कॉल के लिए जियो पैसे वसूलेगी।

अगर आप एक ऐसा प्लान चाहते हैं जिसमें फ्री इनकमिंग मिले तो 3,999 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में 250 कॉलिंग मिनट और 100SMS ऑफर किए जाते हैं। ग्राहकों को 4 जीबी मोबाइल डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है।

जियो का सबसे महंगे नए इंटरनेशनल प्लान की कीमत 5,999 रुपये है। इस रिचार्ज पैक में 400 फ्री इनकमिंग मिनट मिलते हैं। यह प्लान 500SMS और 6GB मोबाइल डेटा ऑफर करता है। इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है।

गौर करने वाली बात है कि जियो के सभी इंटरनेशनल रोमिंग प्लान में इनकमिंग टेक्स्ट मैसेज फ्री हैं। जियो का यह भी कहना है कि प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट मिलने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी। इसके अलावा यूजर्स Standard PayGo रेट्स के हिसाब से चार्ज देकर हाई-स्पीड डेटा भी चार्ज कर सकते हैं।

गौर करने वाली बात है कि जियो के इन प्लान में आउटगोइंग और इनकमिंग वॉइस कॉल की कीमतें अलग-अलग देश में अलग होंगी। इसके अलावा लोकेशन और इस्तेमाल किए जाने वाले नेटवर्क के हिसाब से इंटरनेशनल रोमिंग चार्ज भी लागू होगा।