Reliance Jio ने देश में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Jio Independence Day Offers का ऐलान किया है। गुरुवार को कंपनी ने अपने लाखों ग्राहकों के लिए तीन नए ऑफर पेश किए। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस जियो ने ‘Jio Freedom Offer’ के साथ 2,999 रुपये वाले प्लान के साथ 3000 रुपये के फायदे, 750 रुपये में ‘90-day Unlimited Plan’ और ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए ‘Har Ghar Tiranga, Har Ghar JioFiber’ (हर घर तिरंगा, हर घर जियोफाइबर) अभियान के साथ पोस्टपेड ऐंटरटेनमेंट बोनान्ज़ा प्लान के साथ 15 दिन के लिए फ्री बेनिफिट देने की जानकारी दी। गौर करने वाली बात है कि रिलायंस जियो ने हाल ही में ऐलान किया था कि कंपनी देशभर में जल्द 5G Network रोलआउट करेगी। उम्मीद की जा रही है कि इसी महीने कंपनी किफायती दरों पर अपने ग्राहकों के लिए 5G रोलआउट कर सकती है।
Reliance Jio Independence Day Special Offers
90-day Unlimited Plan Offer
इस ऑफर के तहत जियो अपने ग्राहकों को दो प्लान के फायदे एक ही प्लान में ऑफर कर रही है। यानी 750 रुपये में आपको ढेरों फायदे मिलेंगे।
प्लान 1
749 रुपये वाले प्लान में कंपनी हर दिन 2 जीबी हाई स्पीड डेटा दे रही है। डेली डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉल भी इस प्लान में मिलती है। जियो का यह प्लान 100 एसएमएस हर दिन ऑफर करता है। ग्राहकों को जियो ऐप्स की सुविधा भी मिलती है। इस जियो रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 90 दिन है।
प्लान 2
1 रुपये में हाई स्पीड डेटा प्लान में ग्राहकों को 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है। और इसमें 100 एमबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। यह डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbsp रह जाती है।

JioFiber Independence Day offer – ‘HAR GHAR TIRANGA, HAR GHAR JIOFIBER’
‘हर घर तिरंगा, हर घर जियोफाइबर’ ऑफर नया जियोफाइबर कनेक्शन लेने वाले उन सभी ग्राहकों के लिए है जो 12 से 16 अगस्त, 2022 के बीच JioFiber Postpaid Entertainment Bonanza प्लान लेते हैं। इस ऑफर के साथ नए ग्राहक ऐक्टिवेशन के समय चुने गए प्लान में अतिरिक्त 15 दिन के लिए फ्री फायदे पा सकते हैं। जानें प्लान में मिलने वाले फायदे…
1- 12 से 16 अगस्त के बीच जियोफाइबर का नया कनेक्शन देने पर अतिरिक्त 15 दिन के लिए फायदे
2- इस ऑफर के तहत ऐक्टिवेशन पीरियड 19 अगस्त 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा
3- यह ऑफर नए जियोफाइबर ग्राहकों के लिए जो 499 रुपये, 599 रुपये, 799 रुपये और 899 रुपये के साथ पोस्टपेड ऐंटरटेनमेंट बोनान्ज़ा प्लान रिचार्ज कराते हैं।
4- सभी फायदे 6 और 12 महीने वाले प्लान पर ही मिलेंगे
5- MyJio ऐप के MyVoucher सेक्शन में जाकर डिस्काउंट कैश वाउचर के तौर पर ये फायदे मिलेंगे।

Jio Freedom Offer
Jio Independence offer के तहत कंपनी 2,999 रुपये वाले प्लान में 3000 रुपये के फायदे दे रही है।
1- बिना कोई डेली डेटा लिमिट के साथ 75GB अतिरिक्त हाई-स्पीड डेटा
2- Netmeds- 2,999 रुपये के रिचार्ज पर कंपनी ऑफर पीरियड के दौरान हर बार रिचार्ज पर 3 कूपन देगी। नेटमेड्स से 1000 रुपये की खरीद पर 25 प्रतिशत की फ्लैट छूट मिलेगी। यह ऑफर Netmeds की वेबसाइट और ऐप- दोनों पर उपलब्ध है।
3- Ixigo- 4,500 रुपये और इससे ज्यादा की खरीद पर 750 रुपये की फ्लैट छूट
4- Ajio- 2,990 रुपये और ज्यादा पर 1,000 रुपये की छूट

इन ऑफर्स के साथ ग्राहकों को 2,999 रुपये के रिचार्ज पर 3000 रुपये के फायदे मिलेंगे और इसीलिए कंपनी इसे 100% वैल्यू बैक पैक कह रही है। अतिरिक्त 75 जीबी मोबाइल डेटा वाउचर मुख्य प्लान की वैलिडिटी के अनुसार ही काम करेगा। नेटमेड्स, इक्सिगो और अजियो के कूपन का फायदे लेने के लिए ग्राहकों को MyJio App Coupons में ‘Coupons & Winnings’ टैब में जाना होगा। बता दें कि इन कूपन और वाउचर को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता।
गौर करने वाली बात है कि Netmeds कूपन 31 अक्टूबर तक, Ixigo कूपन 31 दिसंबर तक और AJIO कूपन 31 अक्टूबर तक वैलिड हैं।