Reiance Jio अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग अफॉर्डेबल रिचार्ज प्लान ऑफर करती है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो के पास अलग-अलग कैटिगिरी वाले कई प्रीपेड पैक मौजूद हैं। कंपनी Annual Plans, Data Pack, No daily limit plans, top-ups, Value plans आदि कैटिगिरी में रिचार्ज प्लान देती है। रिलायंस जियो ने अब अपने 4जी ग्राहकों के लिए दो नए डेटा बूस्टर प्लान लॉन्च किए हैं। जानिए Jio के नए प्लान में मिलने वाले बेनिफिट और कीमत के बारे में विस्तार से…

19 रुपये और 29 रुपये वाले नए जियो डेटा बूस्टर प्लान (Jio Data Booster Plans)

रिलायंस जियो ने 19 रुपये और 29 रुपये की कीमत में दो नए डेटा बूस्टर प्लान लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों प्लान में ग्राहकों को क्रमशः 1.5GB डेटा और 2.5GB 4G डेटा ऑफर किया जाता है। इन बूस्टर प्लान में मिलने वाली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स 64Kbps की स्पीड से डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे।

जियो के नए दो बूस्टर प्लान आने के बाद ग्राहकों के पास अब 7 डेटा बूस्टर पैक उपलब्ध हैं। जियो के सबसे सस्ते डेटा बूस्टर प्लन की कीमत 15 रुपये है और इसमें 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। वहीं सबसे महंगे बूस्टर पैक की कीमत 222 रुपये है और इसमें 50GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है।

गौर करने वाली बात है कि डेटा बूस्टर प्लान में यूजर्स को हाई-स्पीड डेटा के अलावा और कोई बेनिफिट नहीं मिलते। इन रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी आपके नंबर पहले से एक्टिव रिचार्ज जितनी ही रहती है। इसका मतलब है कि अगर आपके मौजूदा रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 56 दिन बची है तो डेटा बूस्टर प्लान भी इसी अवधि के लिए वैलिड होगा।

आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने हाल ही में Jio ‘2G Mukt Bharat’ (2जी मुक्त भारत) मुहिम की शुरुआत की है। यह एक अफॉर्डेबल 4G फोन है और इसकी कीमत 999 रुपये है। फोन में JioPay के जरिए UPI पेमेंट सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने फोन के साथ एक नए प्लान का ऐलान किया है। ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर किया जाता है जिसकी कीमत 123 रुपये है। इस पैक में 14 जीबी 4G डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 300 एसएमएस के अलावा जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियोक्लाउड ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है। इसके अलावा 1234 रुपये वाला एक और रिचार्ज पैक भी है जो 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।