Reliance Jio, Jiomeet App: कोरोना वायरस के चलते कई लोग अब भी घर से काम कर रहे हैं, ऐसे में यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए रिलायंस जियो ने अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप जियोमीट को लॉन्च कर दिया है। Jiomeet ऐप को इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह का कोई भी शुल्क नहीं लगेगा, जी हां यह बिल्कुल फ्री है।
Jiomeet App: ये है ऐप की खासियत
गौर करने वाली बात यह है की Jiomeet पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए किसी इनवाइट कोड की जरूरत नहीं होगी। इस ऐप की खास बात ये है की 100 से अधिक लोग एक साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ सकते हैं।
जियोमीट लगभग सभी तरह के डिवाइस पर काम करता है। इसमें आपको स्क्रीन शेयर, मीटिंग शेड्यूल जैसे काम के लिए फीचर्स मिलेंगे। जो भी व्यक्ति वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होस्ट कर रहा है उसे म्यूट एवं अनम्यूट जैसे विकल्प भी मिलेंगे।
लोग कोरोना वायरस के चलते घर से ही ऑफिस का काम कर रहे हैं तो ऐसे में Jiomeet एक अच्छा विकल्प साबित होगा। Reliance Jio का Jio Meet पॉपुलर Zoom वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को टक्कर देगा।

आप भी अगर जियोमीट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर या फिर Apple ऐप स्टोर से जियोमीट एप डाउनलोड (jiomeet app download) कर सकते हैं। एंड्रॉयड और ऐप्पल दोनों पर यह एप समान रूप से काम करता है।
OnePlus के 3 नए Android Tv भारत में लॉन्च, कीमत 12,999 रुपये से शुरू, जानें खासियतें, सेल तारीख
दो सेल्फी कैमरे वाला Oppo Reno 3 Pro हुआ 2000 रुपये सस्ता, जानें नई कीमत

