Reliance jio के प्लान तो सभी को आकर्षित करते हैं लेकिन इसके फोन भी कम आकर्षक नहीं है। दरअसल, जियो फोन अपनी कीमत और उसके फीचर्स के कारण वे आपको भी पसंद आते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर जियो फोन और जियो फोन 2 मौजूद हैं, जिनकी कीमत में 1000 रुपये का अंतर है लेकिन उनके फीचर्स और ऑफर्स में कितना अंतर है, जानते हैं उसके बारे में।
मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने 4जी VoLTE के साथ साल 2016 में शुरुआत की थी और उसके एक साल बाद कंपनी ने साल 2017 में अपने फीचर फोन Jio Phone को लॉन्च किया था। यह फोन काफी लोकप्रिय हुआ और कंपनी ने इस लोकप्रियता को भुनाने के लिए रिलायंस जियो फोन 2 को लॉन्च किया है, जो ब्लैकबेरी के फोन की तरह बड़ी कीपैड के साथ आता है और इसमें स्क्रीन भी बड़ी है। इन्हें भी पढ़ेंः रिलायंस जियो 1,999 रुपये में दे रहा है दो साल के लिए अनलिमिटेड कॉल व डाटा।
Reliance jio का जियो फोन
जियो फोन साल 2017 में लॉन्च किया गया था। रिलायंस जियोफोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें व्हाट्सएप, यूट्यूब और 4G सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। यह फोन 512 एमबी रैम से लैस है। साथ ही इसमें दो कैमरे दिए हैं, जिनमें से एक कैमरा बैक पैनल पर है, जो 2 मेगापिक्सल का है और दूसरा 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Reliance jio का जियो फोन-2
रिलायंस जियो फोन 2 में भी 2.4 इंच का क्यूवीजीए टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें FACEBOOK, YOUTUBE और WHATSAPP ऐप्स को चला सकते हैं। इस पर मूवी और लाइव टीवी का आनंद ले सकते हैं। साथ ही इसमें Qwerty Keyboard दिया है, जिससे टाइप करने में आसानी होती है। इस फोन में 2000 एमएएच की बैटरी है, जो 15 दिन का स्टैंडबाय बैकअप देती है। इसमें बैक पैनल पर 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जबकि फ्रंट पर VGA कैमरा है। साथ ही यह फोन एफएम के साथ आता है। इसकी कीमत 2,999 रुपये है और इसे 141 रुपये की EMI (मासिक किस्त) पर खरीदा जा सकता है।
जियो फोन के साथ मिलते हैं ऑफर्स
रिलायंस जियो के साथ कई ऑफर्स मिलते हैं, लेकिन ऑफिशियल साइट पर जियो फोन-2 के साथ कोई ऑफर नहीं दिखाया है। जियो वेबसाइट के मुताबिक, नया जियो फोन खरीदने पर आपको दो कीमत का ऑप्शन मिलेगा, जिनमें से एक 1,499 रुपये और दूसरा 1,999 रुपये का है। 1,499 रुपये में फोन के साथ एक साल तक अनिलिमिटेड कॉल और डाटा (24GB) मिलता है। जबकि 1999 रुपये की कीमत में जियोफोन के साथ दो साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 48जीबी तक डाटा मिलता है।