Reliance Jio लगातार अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक के बाद एक स्कीम निकलते जा रहा है। इतना ही नहीं बीते कई सालों में कंपनी ने इंटरनेट को ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक पहुंचाया है। कंपनी ने जियो फाइबर के साथ लैंडलाइन सेवा लॉन्च की थी। इस सेवा को जियो ने अपडेट किया है। अब जल्द ही आपके लैंडलाइन पर आने वाले कॉल्स को आप मोबाइल फोन पर डाइवर्ट कर सकेंगे। इतना ही नहीं आप अपने लैंडलाइन नंबर से वीडियो कॉल भी कर सकेंगे।
इस सुविधा का लाभ उठाने ले लिए अपने फोन में Jio Call App डाउनलोड करना होगा। जियो के ग्राहक अब इस एप के जरिए लैंडलाइन के नंबर से ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे। कॉलिंग करने के लिए यूजर के पास एक जियो सिम और जियो फाइबर कनेक्शन होना अनिवार्य है। वहीं, जियोकॉल एप गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर पर उपलब्ध है।
जियो गीगाफाइबर का प्लान 699 रूपाय से होता है। Jio Fiber ब्रॉडबैंड मुफ्त लैंडलाइन कनेक्शन के साथ आता है। जियो फाइबर की मदद से सब्सक्राइबर्स अपने फोन को ऐसे सेट कर पाएंगे कि जैसे ही वे घर पहुंचे, उनका फोन पर आने वाले कॉल्स, जियो फाइबर के लैंडलाइन पर आ जाएंगे।
कॉल करने के लिए आपको सबसे पहले जियोकॉल एप में जाकर फिक्स्डलाइन प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उसमें 10 अंकों का अपना लैंडलाइन नंबर डालना होगा। जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
