रिलायंस जियो की स्पीड को लेकर सचिन अग्रवाल नाम के ट्विटर यूजर ने जियो केयर, मुकेश अंबानी और सुधीर चौधरी को टैग करते हुए ट्वीट किया। इसके साथ एक फोटो भी डाली, जिसमें जियो की इंटरनेट स्पीड को दिखाया गया है। सचिन ने लिखा मुझे 0.16mbps की 4जी स्पीड मिल रही है, यह तो 3G स्पीड से भी कम है। मेरे पैसे बेकार गए। इस ट्वीट के साथ सुधीर चौधरी ने लिखा है कि यह ‘आधुनिक भारत का बड़ा घोटाला’ है। जी न्यूज इस मुद्दे पर जागरूकता पैदा कर रहा है कि कैसे ग्राहकों के साथ धोखा किया जा रहा है। इसके बाद तो सुधीर चौधरी के ट्वीट पर लोगों ने रिप्लाई करने शुरू कर दिए। @shivamrocks02 ने लिखा कि जियो फोन लेना भी पैसों की बर्बादी करना है। यह लाखों लोगों को पागल बना रहे हैं। मेरे 1,500 रुपए बेकार गए। इस फोन को न खरीदें। @sachinkanu7 ने लिखा, बिल्कुल सही कहा, अब जियो 4जी नहीं रहा 2जी हो गया है।

इसके बाद रिलायंस जियो के कस्टमर केयर ने एक के बाद एक लगातार 5 ट्वीट करके इसका जवाब दिया। उन्होंने लिखा, हमें खेद है कि आपको स्पीड नहीं मिल रही है, कृपया इन डिटेल्स को हमारी नेटवर्क टीम को सीधे भेज दीजिए। इसमें अपना जियो नंबर, एक कोई दूसरा नंबर(जिस पर आपसे संपर्क हो सके), पूरा पता और लोकेशन जहां यह दिक्कत आ रही है, भी लिखें।

https://twitter.com/Sachin7032000/status/927036111636987904

 

इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कब यह दिक्कत आई, उसका टाइम, तारीख के अलावा यह कम स्पीड की दिक्क्त किसी एक वेबसाइट के साथ आई या सभी वेबसाइट्स के साथ आ रही है, के बारे में भी बताएं। इसके अलावा लेटेस्ट स्पीड टेस्ट और आप कौन मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं, यह सभी डिटेल्स भेज दें। @ramvala ने लिखा कि तीन बार पहले भी कर चुका हूं। अब अपना टाइम खराब नहीं कर सकता। बस तीन महीने का इंतजार कर रहा हूं। तीन महीने पूरे होते ही नंबर पोर्ट करा लूंगा।