रिलायंस जियो ने अपने जियफोन यूजर्स के लिए दो नए प्लान को पेश किया है, जिनमें से एक कीमत 69 रुपये है, जबकि दूसरे की कीमत 39 रुपये है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इन दोनों प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है।
रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने जियो फोन यूजर्स के लिए 300 मिनट कॉल देने का ऐलान किया था। साथ ही एक रिचार्ज कराने पर दूसरा उसी कीमत की रिचार्ज मुफ्त देने का भी वादा किया है, जो अब कंपनी की वेबसाइट पर पर बाय 1 एंड गेट 1 फ्री नाम से दिखाई दे रहे हैं। (इसे भी पढ़ेंः रिलायंस जियो के जानें सभी रिचार्ज प्लान)
रिलायंस जियो फोन का 39 रुपये का रिचार्ज (What is 39 Jio plan?)
रिलायंस जियो फोन में नया रिचार्ज प्लान 39 रुपये का आया है, जिसमें 14 दिन की वैलिडिटी और डेली 100 एमबी डाटा मिलती है। इस प्लान में कुल 1400 एमबी डाटा मिलता है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलती है।
रिलायंस जियो फोन का 69 रुपये का रिचार्ज (What is 69 Jio plan?)
रिलायंस जियो फोन का नया रिचार्ज 69 रुपये का भी है, जिसमें 14 दिन की वैलिडिटी और डेली 0.5 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में कुल 7 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
रिलायंस जियो ने बीते सप्ताह ऐलान किया था कि वह जियो यूजर्स को 300 मिनट्स मुफ्त देगी, जिसमें से सिर्फ 10 मिनट डेली जाएंगे। इसके अलावा जियो फोन यूजर्स कोई भी रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें उस कीमत का रिचार्ज मुफ्त दिया जाएगा।

