रिलाइंस जियो जल्द ही 4जी सर्विस लॉन्च करने वाला है। तीन महीने तक फ्री डाटा और फोन कॉल्स का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले इसके लिए कंपनी तैयारियों में जुटी हुई है। कंपनी की तरफ से Samsung के साथ अनुबंध करके सिम बेचनी शुरू भी कर दी गई हैं। Apple के साथ फिलहाल बातचीत जारी है।
रिलाइंस जियो अपनी सर्विस को और बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है। यह सर्विस प्राइस बैंड में मिलेगी, यानी कम से कम और ज्यादा से ज्यादा का रिचार्ज करवाने का भी ऑप्शन होगा। ट्रायल के लिए कुछ लोगों को सिम दी भी गई है। जियो अबतक सबसे सस्ता इंटरनेट मुहैया करवाने वाली कंपनी बनने की और अग्रसर है।
Read Also: Iphone पर भी मिलेगा Reliance Jio 4जी और अन्य सुविधाओं का लाभ, जानिए कैसे
अंबानी ने जियो को लॉन्च करते वक्त कहा था कि यह इंटरनेट की स्पीड को 40 से 80 गुना बढ़ाने वाली सर्विस होगी। फिलहाल कंपनी LYF के स्मार्टफोन के साथ अपनी 4जी सिम दे रही है। यह फोन कुल 2,999 रुपए से शुरू है। जल्द ही यह सर्विस Samsung और iPhone में शुरू हो जाएगी।
Read Also: इन चार सर्किल्स को छोड़कर पूरे देश में 4G सर्विस देगा Reliance Jio
लॉन्च करेगी ऐप: जियो की तरफ से एक ऐप भी लॉन्च किया जाने वाला है। इस ऐप के जरिए किसी भी फोन में जियो की सिम डालकर 4जी इंटरनेट चलाया जा सकेगा। इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड हो कर सकेंगे।