Jio ‘Sixer Pack’, Watch ICC Cricket World Cup 2019 Matches for Free via HOTSTAR: क्रिकेट के महाकुंभ यानी कि आईसीसी विश्व कप के दौरान रिलायंस जियो क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास तोहफा लाई है। दरअसल, टेलीकॉम कंपनी ने ग्राहकों को इस बार टूर्नामेंट के सभी मुकाबले मोबाइल फोन पर लाइव देखने का मौका उपलब्ध कराया है। कंपनी के बयान के मुताबिक, जियो से जुड़े सभी ग्राहक जियो टीवी ऐप या फिर हॉटस्टार ऐप पर निःशुल्क विश्व कप मैचों का लाइव टेलीकास्ट देख सकेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि जियो यूजर्स को इस ऑफर से लगभग 365 रुपए की बचत हो सकेगी, क्योंकि बाकी टेलीकॉम ऑपरेटर्स ये लाभ नहीं दे रहे हैं।
ऐसा इसलिए, क्योंकि जियो ने हॉटस्टार के साथ साझेदारी की है। जियो टीवी ऐप या हॉटस्टार ऐप पर मुफ्त में क्रिकेट विश्व कप के मैच देखे जा सकेंगे। इस सुविधा का लाभ पाने के लिए ग्राहक स्मार्टफोन में जियो सिम होना जरूरी है। जानकारी के अनुसार, कंपनी के इस ऑफर का फायदा करोड़ों ग्राहकों को होगा। कंपनी ने इसके अलावा विश्व कप 2019 को लेकर एक खास पैक भी लॉन्च किया है, जो कि 251 रुपए का है। इस पैक के जरिए फोन का मौजूदा डेटा पैक खत्म होने पर भी मैच का लाइव टेलीकास्ट देखा जा सकेगा। 51 दिनों की वैलिडिटी वाले इस पैक में कुल 102 जीबी डेटा दिया जाएगा।
World Cup 2019, Live & Free on @hotstartweets for all Jio users. #WithLoveFromJio #CWC19 #Cricket #CricketWorldCup #WorldCup pic.twitter.com/5YE9Y2iqqD
— Reliance Jio (@reliancejio) June 4, 2019
जियो ग्राहक इसके अलावा जियो की बेहद लोकप्रिय जियो क्रिकेट प्ले को माई जियो ऐप पर खेल सकेंगे और उस उस दौरान उन्हें रोमांचक पुरस्कार भी जीतने का मौका मिलेगा। कंपनी अपने गेम जियो क्रिकेट प्ले के नए वर्जन के जरिए फैंस का उत्साह भी बढ़ाए रखेगी, जिससे वे लोग न सिर्फ विश्व कप से जुड़े रहेंगे, बल्कि उन्हें हर जरूरी जानकारियां भी मिलेंगी। मसलन स्कोर, मैच शेड्यूल, नजीते और बहुत कुछ। ये सारी चीजें उन्हें एक ही जगह पर उपलब्ध रहेंगी।
यूजर्स के पास 251 रुपये के क्रिकेट सीजन डेटा पैक के साथ रीचार्ज का विकल्प भी होगा, ताकि वे जियो टीवी के जरिए हॉटस्टार पर लाइव क्रिकेट टेलीकास्ट देखते हुए किसी भी समय डेटा की किल्लत का सामना न करें। जियो टीवी पर यूजर्स को मैच तक पहुंचने के लिए हॉट स्टार पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। डेटा पैक दरों के अनुसार डेटा चार्ज किया जाएगा। बता दें कि जियो पहले भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 और सभी भारती क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मैचों का लाइव टेलीकास्ट भी यूजर्स को उपलब्ध करा चुका है।