Reliance Jio Happy New Year 2026: रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक नया स्पेशल प्रीपेड प्लान लॉन्च कर दिया है। Jio Happy New Year 2026 रिचार्ज प्लान की कीमत 500 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को डेटा, वॉइस और OTT सब्सक्रिप्शन ऑफर किए जाते हैं। इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा मिलती है। जानें जियो के इस नए प्लान में मिलने वाले फायदे के बारे में…

500 रुपये वाला जियो रिचार्ज प्लान

500 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में कुल 56 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। ग्राहक हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इस पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। ग्राहक हर दिन 100SMS इस्तेमाल कर सकते हैं।

भारत में एंट्री को तैयार OnePlus 15R! Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर, मेगा बैटरी और प्रीमियम फीचर्स; जानें सबकुछ

जियो के 5G नेटवर्क वाले एरिया में ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। सब्सक्राइबर्स जियो के इस हैप्पी न्यू ईयर प्लान में कई OTT प्लेटफॉर्म जैसे YouTube Premium, Amazon Prime Video Mobile Edition, JioHotstar (Mobile/TV), Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchna Lannka, Planet Marathi, Chaupal, FanCode और Hoichoi का फायदा उठा सकते हैं।

WhatsApp में आए नए फीचर्स, Status और Channels हुए अपडेट, कॉलिंग और चैटिंग अब और मजेदार

Gemini Pro Plan का फ्री सब्सक्रिप्शन

फेस्टिव ऑफर के तहत जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 18 महीने का Google Gemini Pro प्लान फ्री ऑफर किया जा रहा है। इस प्रो प्लान की कीमत 35,100 रुपये है। Gemini का फायदा लेने के लिए ग्राहकों को 349 या इससे ज्यादा वाले एक एक्टिव अनलिमिटेड 5G प्लान होना जरूरी है।

इसके अलावा इस जेमिनी प्रो प्लान में 50GB JioAICloud स्टोरेज फ्री मिलती है। इसके अलावा नए कनेक्शन पर दो महीने का फ्री JioHome ट्रायल फ्री मिलता है। ग्राहक Jio Finance के जरिए Jio Gold की खरीद पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त फायदा पा सकते हैं।

500 रुपये के हैप्पी न्यू ईयर 2026 प्लान के साथ फेस्टिवल के दौरान हाई यूजर इंगेजमेंट और रिचार्ज वैल्यू बढ़ाने के लिए कनेक्टिविटी को कॉन्टेन्ट और एआई-आधारित सेवाओं के साथ जोड़ने की रणनीति जारी है।