Jio Happy New Year 2024: Reliance Jio ने भारत में अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए ‘Happy New Year Offer 2024’ का ऐलान कर दिया है। देश की सबसे बड़ी टेकिलॉम कंपनी ने अपने पुराने ऐनुअल प्रीपेड प्लान को ही अपडेट किया है। जियो न्यू ईयर ऑफर के तहत ग्राहकों को 24 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी। 2,999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान को ही कंपनी ने नए बेनिफिट्स के साथ अपग्रेड कर Jio Happy New Year 2024 के तौर पर पेश किया है।

2,999 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान

रिलायंस जियो की वेबसाइट पर 2,999 रुपये वाले प्लान में न्यू ईयर के मौके पर दिए जा रहे सभी बेनिफिट्स की जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक, अब इस प्लान के साथ 24 दिन की वैलिडिटी वाला एक वाउचर भी दिया जा रहा है। जिससे ग्राहकों को अब प्लान में मिलने वाली रेगुलर 365 दिन की वैलिडिटी की जगह अतिरिक्त 24 दिन की वैलिडिटी का भी फायदा मिलेगा। यानी ग्राहक कुल 389 दिनों तक इस प्लान का फायदा ले सकेंगे। इस प्लान को जियो की वेबसाइट पर प्रीपेड प्लान पेज या फिर MyJio ऐप के जरिए रिचार्ज कराया जा सकता है।

गौर करने वाली बात है कि प्लान में मिलने वाले 24 अतिरिक्त दिनों के लिए भी कंपनी रेगुलर वैलिडिटी के दौरान मिलने वाले बेनिफिट्स ऑफर कर ही है। यूजर्स को इस प्लान में हर दिन 2.5 जीबी 4जी डेटा ऑफर किया जाता है। यानी ग्राहक कुल 972.5 जीबी डेटा इस प्लान में खर्च कर सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

2,999 रुपये वाले न्यू ईयर ऑफर प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। ग्राहक हर दिन 100SMS मुफ्त इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप जियो के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अनलिमिटेड 5जी डेटा खर्च कर सकते हैं।

इसके अलावा जियो ग्राहकों को इस पैक में JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त ऑफर किया जाता है। लेकिन जियोसिनेमा के सब्सक्रिप्शन में ग्राहकों को JioCinema Premium कॉन्टेन्ट का एक्सेस इस पैक में ऑफर नहीं किया जाता है।

अगर आप जियो सिनेमा प्रीमियम कॉन्टेन्ट देखना चाहते हैं तो आपको JioCinema पोर्टल से 1,499 रुपये वाला प्लान खरीदना होगा।