Jio Fiber Service outage and restored: 28 दिसंबर 2022 को देशभर में रिलायंस जियो फाइबर नेटवर्क की सर्विस कुछ समय के लिए ठप हो गई। देशभर में कई यूजर्स ने Jio Fiber Network के काम ना करने की शिकायत की। वेबसाइट और सर्विस डाउन के स्टेटस को ट्रैक करने वाले प्लैटफॉर्म Downdetecor ने भी देश के बड़े शहरों में जियो फाइबर नेटवर्क के ठप होने की पुष्टि की है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद में यूजर्स ने रिलायंस जियो की इंटरनेट सर्विस के काम ना करने की शिकायत की।

हालांकि, ऐसा लग रहा है कि जियो ने समस्या को ठीक कर दिया है और 90 मिनट यानी करीब डेढ़ घंटे के अंदर इसे रीस्टोर कर दिया गया है। कुछ यूजर्स ने देश में जियो फाइबर नेटवर्क के ठप होने की शिकायत सोशल मीडिया पर भी की है। फिलहाल, इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि जियो फाइबर नेटवर्क किस कारण देशभर में बाधित हुआ।

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जबकि जियो फाइबर नेटवर्क ठप हुआ है। पिछले कुछ सालों में कई बार जियो के ब्रॉडबैंड नेटवर्क में खराबी देखी गई है। सिर्फ जियो फाइबर ही नहीं बल्कि कई बड़ी इंटरनेट प्रोवाइडर को पिछले कुछ समय के दौरान अपनी इंटरनेट सर्विस में इसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ा है। अधिकतर ब्रैंड इस समस्या को काफी जल्दी ठीक कर लेते हैं।

Jio Fiber देश की सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर में से एक

गौर करने वाली बात है जियो फाइबर देश की सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर में से एक है। यह सर्विस ग्राहकों को 2Gbps तक की डाउनलोड स्पीड ऑफर करता है और जैसा कि नाम से ज़ाहिर है- घरों और ऑफिस में हाई-स्पीड लो लैटेंसी वाले इंटरनेट को प्रोवाइड करने के लिए यह फाइबर टेक्नोलॉजी ऑफर करता है।

बता दें कि जियो फाइबर के सबसे किफायती प्लान की कीमत 399 रुपये + टैक्स है। इस प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट (3300 जीबी) मिलता है और इसमें 30Mbps डाउनलोड स्पीड ऑफर की जाती है। इसी तरह कंपनी के सबसे महंगे प्लान का दाम 8,499 रुपये है और इसमें 1Gbps की स्पीड से 6600GB तक डेटा ऑफर किया जाता है।