Reliance Jio ने अपने करीब 10 प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो ने उन प्रीपेड प्लान को अपनी साइट से हटा दिया है जो Disney+ Hotstar Mobile Subscription Free ऑफर कर रहे थे।
देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी ने 333 रुपये वाले रिचार्ज प्लान से लेकर 1119 रुपये वाले पैक समेत 9 प्रीपेड प्लान बंद कर दिए हैं। सबसे पहले TelecomTalk ने इस जानकारी को सार्वजनिक किया।
बता दें कि रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान में 1 साल तक फ्री डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन वाले प्लान मौजूद थे। और अब कंपनी के 10 से ज्यादा प्लान उपलब्ध नहीं है। लेकिन अभी भी दो प्रीपेड प्लान ऐसे हैं जो 1 साल की डिज्नी+ हॉटस्टार मेंबरशिप फ्री ऑफर करते हैं। आपको बताते हैं जियो के उन प्रीपेड प्लान के बारे में जिन्हें कंपनी ने बंद कर दिया है।
Jio Plans with Disney+ Hotstar Discontinued
499 रुपये वाला डिज्नी+ हॉटस्टार रिचार्ज प्लान
601 रुपये वाला डिज्नी+ हॉटस्टार रिचार्ज प्लान
799 रुपये वाला डिज्नी+ हॉटस्टार रिचार्ज प्लान
1099 रुपये वाला डिज्नी+ हॉटस्टार रिचार्ज प्लान
333 रुपये वाला डिज्नी+ हॉटस्टार रिचार्ज प्लान
419 रुपये वाला डिज्नी+ हॉटस्टार रिचार्ज प्लान
583 रुपये वाला डिज्नी+ हॉटस्टार रिचार्ज प्लान
783 रुपये वाला डिज्नी+ हॉटस्टार रिचार्ज प्लान
1119 रुपये वाला डिज्नी+ हॉटस्टार रिचार्ज प्लान
Disney+ Hotstar वाला बंडल Reliance Jio प्लान
फिलहाल रिलायंस जियो के पास 1499 रुपये और 4199 रुपये वाले दो प्लान हैं जो डिज्नी+ हॉटस्टार की फ्री मेंबरशिप के साथ आते हैं। 1499 रुपये वाला प्लान 84 दिनों के लिए वैलिड है और 2 जीबी डेटा हर दिन, अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस हर दिन ऑफर करता है। इस प्लान में Disney+ Hotstar, JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। 4199 रुपये वाले प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। इस प्लान में भी हॉटस्टार समेत जियो ऐप्स का मुफ्त एक्सेस मिलता है।
हालांकि, जिन यूजर्स ने पहले से इन प्लान को रिचार्ज किया है, वो वैलिडिटी खत्म होने तक इन प्लान में मिलने वाली सुविधाओं का फायदा उठा पाएंगे।
Reliance Jio ने क्यों बंद किए Disney+ Hotstar बंडल प्लान?
डिज्नी+ हॉटस्टार पर ही आने वाला ICC T20 World Cup को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। और ऐसा लगता है कि हॉटस्टार की मेंबरशिप लेने के इच्छुक यूजर्स के पास अब मौजूदा दो रिचार्ज प्लान में से किसी एक को लेने का मौका होगा।
बता दें कि ऊपर लिस्ट में बताया गया कोई भी प्लान अब जियो की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। ऐसा लगता है कि T20 World Cup करीब है और जियो इन प्लान को रिवाइज़ करके दोबारा लिस्ट कर सकती है। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
